चोरी के मामले में एक पर केस

बरनाला थाना ठुल्लीवाल में चोरी के मामले में एक व्यक्ति को नामजद करके केस दर्ज किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 03:55 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 03:55 PM (IST)
चोरी के मामले में एक पर केस
चोरी के मामले में एक पर केस

संवाद सहयोगी, बरनाला :

थाना ठुल्लीवाल में चोरी के मामले में एक व्यक्ति को नामजद करके केस दर्ज किया है। थाना ठुलीवाल में शिकायतकर्ता मलकीत सिंह ने बयान दर्ज करवाया कि 2 जुलाई 2020 को मैं अपने परिवार के साथ घर से बाहर गया था। जब तीन जुलाई को मेरे पड़ोस से कौर सिंह का मुझे फोन आया कि तुम्हारी घर की दीवार फांद किसी ने चोरी कर ली है, तो घर की तलाशी लेने पर पता चला कि घर से 1 क्विटल गेहूं चोरी हो गया है। जिसकी तलाश करने पर पता चला कि चोरी गांव के गुरविदर सिंह ने की है, जिससे 2000 का नुकसान हुआ है। थाना ठुल्लीवाल के प्रभारी लखविदर सिंह ने बताया कि उनकी तरफ से शिकायतकर्ता मलकीत सिंह के बयान के आधार पर गुरविदर सिंह पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी