व्यक्ति को रास्ते में घेरकर पीटा, आठ लोगों पर केस

काम से घर लौट रहे व्यक्ति को रास्ते में घेरकर मारपीट करने के आरोप में एक नामजद व सात अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 07:44 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 07:44 AM (IST)
व्यक्ति को रास्ते में घेरकर पीटा, आठ लोगों पर केस
व्यक्ति को रास्ते में घेरकर पीटा, आठ लोगों पर केस

संवाद सूत्र, बरनाला

काम से घर लौट रहे व्यक्ति को रास्ते में घेरकर मारपीट करने के आरोप में एक नामजद व सात अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सुखजिदर सिंह निवासी अमला सिंह वाला ने बताया कि वह ट्राइडेंट में काम करता है। चार-पांच दिन पहले यूनिट में ही काम करने वाले पप्पू सिंह निवासी गाहू पत्ती लौंगोवाल के साथ झगड़ा हो गया था। इस झगड़े के बाद आपसी रजामंदी भी हो गई थी। विगत दिन वह ड्यूटी खत्म करके वापस घर लौट रहा था तो पप्पू सिंह व सात अज्ञात व्यक्तियों ने उसको रास्ते में घेरकर मारपीट करनी शुरू कर दी। एएसआइ बूटा सिंह ने कहा कि पीड़ित के बयान पर पप्पू सिंह निवासी गाहू पत्ती लौंगोवाल व सात अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

-------------------- घर के बाहर खड़ी जेन कार चोरी

संवाद सूत्र, बरनाला

घर के आगे खड़ी जेन कार चोरी हो गई। पुलिस को दी शिकायत में कार मालिक जसविदर सिंह निवासी जंडा वाला रोड बरनाला ने बताया कि विगत दिन उसने अपनी जेन कार घर के बाहर खाली जगह पर खड़ी की थी। जब उसने अगली सुबह आकर देखा तो कार गायब थी। एएसआइ निर्मलजीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता के बयान पर अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज कर लिया है। ------------------

सड़क हादसे में नौजवान की मौत

संवाद सूत्र, मालेरकोटला, संगरूर

गांव हथोआ के रहने वाले नौजवान गुरप्रीत सिंह की डयूटी से लौटते समय सड़क हादसे में मौत हो र्गइ है। अवतार सिंह द्वारा पुलिस को दिए ब्यान में बताया गया है कि वह अपनी भांजी को सिदारा देने गांव इसड़ा के लिए घर से मोटरसाइकिल पर निकला था। उसका मोटरसाइकिल गुरप्रीत सिंह के मोटरसाइकिल से करीब तीस फीट की दूरी पर चल रहा था। जब वह दोनो गांव संगाला के पास पहुंचे तो आगे जा रहे तेल टैंकर ने ब्रेक लगा दिए। जिससे गुरप्रीत का मोटरसाइकिल टैंकर के पीछे जा टकराया। हादसे में गुरप्रीत सिंह को काफी चोट आईं व दम तोड़ दिया।

chat bot
आपका साथी