बुजुर्ग दंपती को बीडीपीओ ने सहायता देने का दिया भरोसा

जागरण संवाददाता, बरनाला : कस्बा शैहणा में नहर के किनारे झुग्गी बनाकर रहने वाले बुजुर्ग को घर देने का भरोसा दिलाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 03:46 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 06:22 PM (IST)
बुजुर्ग दंपती को बीडीपीओ ने सहायता देने का दिया भरोसा
बुजुर्ग दंपती को बीडीपीओ ने सहायता देने का दिया भरोसा

जागरण संवाददाता, बरनाला : कस्बा शैहणा में नहर के किनारे झुग्गी बनाकर रहने वाले बुजुर्ग गुर सिख जोड़े का ब्लाक विकास व पंचायत अधिकारी शैहणा ने जाकर उनका हाल जाना। विगत 10 वर्ष से दर्शन ¨सह (65) व उसकी पत्नी महेंद्र कौर (60) घर नहीं होने के कारण नहर किनारे ही झुग्गी में रह रहे हैं। विगत दिनों आई तेज आंधी व बारिश के कारण इस बुजुर्ग दंपती की झुग्गी पेड़ गिरने से नष्ट हो गई। ब्लाक विकास व पंचायत अधिकारी बलजीत कौर ने कहा कि पंचायत प्रस्ताव डाल कर कानून अनुसार इस बुजुर्ग जोड़े को रहने के लिए जगह दी जाएगी। बुजुर्ग जोड़े के पास आधार कार्ड व अन्य सभी दस्तावेज हैं, परंतु वह पूरी आयु काम करने के बावजूद घर नहीं बना सका। बीडीपीओ ने उन्हें भरोसा दिया कि सरकारी सहायता के साथ-साथ वह निजी तौर पर भी सहायता करेंगी। बुजुर्ग दंपती के पास पीने वाले पानी का भी प्रबंध नहीं है, वह पानी भी नहर से ही लेकर पीते हैं।

chat bot
आपका साथी