शिअद नेत्री पर हमला करने वाला रिमांड पर

जागरण संवाददाता, बरनाला 30 नवंबर को सोलह दा मट्ठ बरनाला में शिअद महिला ¨वग की प्रदेश उपाध्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 03:01 AM (IST)
शिअद नेत्री पर हमला करने वाला रिमांड पर
शिअद नेत्री पर हमला करने वाला रिमांड पर

जागरण संवाददाता, बरनाला

30 नवंबर को सोलह दा मट्ठ बरनाला में शिअद महिला ¨वग की प्रदेश उपाध्यक्ष दलित महिला बीबी जस¨वदर कौर शेरगिल पर हमला करने के आरोपी को पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है।

शिअद नेत्री अपने दोस्त हुक्म दास उर्फ बबली निवासी तपा के साथ जब पूजा करके खड़ी थी तो वहां पर हुक्म दास की पत्नी राजविंदर कौर उर्फ रानी, उसका पुत्र सोमनाथ उर्फ सोनी, विजय कुमार उर्फ बंटी व कमलदीप शर्मा ने अपने साथ तीन अज्ञात साथियों के साथ उन पर बेसबाल से हमला कर दिया था। आरोपियों ने उन्हें नंगा करके कैंची से उसके बाल काट दिए थे। इस सारे घटनाक्रम की एक वीडियो भी बनाई गई थी। केस के जांच अधिकारी थाना सदर के प्रभारी इंस्पेक्टर नैब ¨सह ने बताया कि नामजद चार आरोपियों में से दो आरोपियों राजविंदर कौर व उसके पुत्र सोमनाथ को अदालत से अग्रिम जमानत मिल गई है। तीसरे काबू आरोपी विजय कुमार उर्फ बंटी को आज जज जरनैल ¨सह की अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है।

आज पुलिस प्रशासन का पुतला जलाएंगे संगठन

सीपीआइ एमएल लिबरेशन व मजदूर मुक्ति मोर्चा पंजाब के सदस्य शिअद नेत्री जस¨वदर कौर शेरगिल को पीटने के मामले में आज डीसी आफिस के पास दोपहर 12 बजे पुलिस प्रशासन का पुतला जलाएंगे। मजदूर मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड ¨सह समाओ, सीपीआइ एमएल लिबरेशन के जिला सचिव गुरप्रीत ¨सह रुड़ेके व इंप्लाइज फेडरेशन के सर्किल प्रधान हरबंस ¨सह दीदारगढ़ ने बताया कि दलित नेत्री को पीटने के आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी