फसलों की अवशेष संबंधी जागरूक्ता कैंप लगाया

बरनाला मुख्य कृषि अफसर डॉक्टर जसविन्दर पाल सिंह ग्रेवाल के नेतृत्व में गांव सेखा में फसलों की अवशेष संबंधी जागरूक्ता कैंप लगाया गया। कैंप दौरान किसानों को कुदरती स्त्रोत जैसे हवा पानी व मिट्टी को प्रदूषित होने से बचाने के लिए व पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए प्रयत्न करें संबंधित नुक्ते सांझे किए गए। इस अवसर पर फसलों की अवशेष को आग नहीं लाने पर इस की संभाल संबंधी एक जागरूक्ता वैन भी रवाना की गई। इस अवसर पर बीटीएम डॉक्टर गरदूर सिंह व एईओ सेखा यादविन्दर सिंह ने पराली की सभ्य प्रयोग बारे जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 11:33 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 11:33 PM (IST)
फसलों की अवशेष संबंधी जागरूक्ता कैंप लगाया
फसलों की अवशेष संबंधी जागरूक्ता कैंप लगाया

संवाद सूत्र, बरनाला :

मुख्य कृषि अफसर डॉक्टर जसविन्दर पाल सिंह ग्रेवाल के नेतृत्व में गांव सेखा में फसलों की अवशेष संबंधी जागरूक्ता कैंप लगाया गया। कैंप दौरान किसानों को कुदरती स्त्रोत जैसे हवा, पानी व मिट्टी को प्रदूषित होने से बचाने के लिए व पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए प्रयत्न करें, संबंधित नुक्ते सांझे किए गए। इस अवसर पर फसलों की अवशेष को आग नहीं लाने पर इस की संभाल संबंधी एक जागरूकता वैन भी रवाना की गई। इस अवसर पर बीटीएम डॉक्टर गरदूर सिंह व एईओ सेखा यादविन्दर सिंह ने पराली की सभ्य प्रयोग बारे जानकारी दी। इस अवसर पर सरपंच सुरजीत सिंह, पंच जीत सिंह, पंच मिट्ठू सिंह, जगसीर सिंह, धरमिंदर सिंह, दीदार सिंह व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी