पैसे कम थे, नहीं दी शराब की बोतल, कारिदे पर पकौड़े निकालने वाली छलनी से हमला

थाना ठुल्लीवाल की पुलिस ने मोहर सिंह उर्फ राजू की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 02:55 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 02:55 PM (IST)
पैसे कम थे, नहीं दी शराब की बोतल, कारिदे पर पकौड़े निकालने वाली छलनी से हमला
पैसे कम थे, नहीं दी शराब की बोतल, कारिदे पर पकौड़े निकालने वाली छलनी से हमला

संवाद सहयोगी, बरनाला

थाना ठुल्लीवाल की पुलिस ने मोहर सिंह उर्फ राजू की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मोहर सिंह ने बताया कि वह मल्होत्रा ग्रुप सर्कल वजीदके कलां में दुकान नंबर-1 पर कारिदा है। 29 मार्च की शाम करीब सात बजे मोटरसाइकिल पर गुरप्रीत सिंह निवासी हमीदी उसके पास आया, जिसने 230 रुपये उसे देकर शराब की बोतल मांगी। मोहर सिंह ने गुरप्रीत सिंह को अधिया देकर 100 रुपये वापस कर दिए। इस पर गुरप्रीत सिंह उससे बहस करने लगा कि उसने 230 रुपये दिए हैं व उसे अधिया नहीं बोतल ही चाहिए। इस पर मोहर सिंह ने उसे कहा कि बोतल का दाम 240 रुपये है, वह घाटे में उसे बोतल नहीं दे सकता। 10 मिनट बाद सर्कल इंचार्ज जगदीश गाड़ी लेकर आ गया। जब वह गाड़ी में से शराब निकालने के लिए दुकान से बाहर आया तो गुरप्रीत सिंह उर्फ बूटा सिंह ने अहाते में पकौड़े निकालने वाली लोहे की छलनी उठाकर उसके माथे पर वार किया। उसके माथे से खून बहने लगा। गुरप्रीत सिंह मौके से अपनी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। सर्कल इंचार्ज जगदीश राय ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस ने मोहर सिंह के बयानों के आधार पर गुरप्रीत सिंह उर्फ बूटा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ---------

315 बोर पिस्तौल व कारतूस सहित काबू संवाद सहयोगी, बरनाला

पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध असला रखने के आरोप में काबू किया है। थानेदार गुरजंट सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित अनाज मंडी नैणेवाल में गश्त कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली कि सनमदीप सिंह उर्फ सोपू निवासी मड़ जिला फतेहाबाद अवैध रूप से असला लाकर पंजाब में बेचने का आदी है। आज भी वह भाई रूपा रोड़ पर पैदल किसी अज्ञात व्यक्ति को अवैध असला बेचने जा रहा है। उन्होंने पुलिस पार्टी सहित नाकाबंदी करके सनमदीप सिंह से एक पिस्तौल 315 बोर व एक कारतूस 315 बोर बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी