जन्माष्टमी को लेकर बच्चों ने सजाया सुंदर दरबार फोटो-10-बीएनएल-4 से 10

संवाद सहयोगी बरनाला कोरोना कॉल में सरकार ने बेशक मंदिरों धार्मिक स्थलों को कोरोना को लेकर बंद रखा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 04:09 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 04:09 PM (IST)
जन्माष्टमी को लेकर बच्चों ने सजाया सुंदर दरबार
फोटो-10-बीएनएल-4 से 10
जन्माष्टमी को लेकर बच्चों ने सजाया सुंदर दरबार फोटो-10-बीएनएल-4 से 10

संवाद सहयोगी, बरनाला : कोरोना कॉल में सरकार ने बेशक मंदिरों, धार्मिक स्थलों को कोरोना के नियमों का पालन करते हुए खोलने की अनुमति दी है। जिसके चलते पिछले साल के मुकाबले इस बार पूजन से जुड़ी सामग्री के दाम भी बढ़ गए हैं। दुकानदार कन्हैया लाल की पोशाक, झूले ड्रेस, खिलौने से लेकर अन्य साजो सामान सजा लिया हैं, परंतु ग्राहक नहीं पहुंच रहे है, जिसके चलते इस बार 70 तक मांग में कमी आई है। बाजार में में रंग बिरंगी पोशाक, फैंसी ड्रेस, झूला, लड्डू गोपाल की पोशाक, आसन, फैंसी झूले से लेकर बच्चों की मनपसंद लड्डू गोपाल को स्वरूप आए हैं।

शहर के विभिन्न मंदिरों श्री कृष्णा पंचायती मंदिर, मंदिर बाबा गीटी वाला, श्री राधा कृष्ण गो धाम व मंदिर, श्री प्राचीन शिव मंदिर, शिव मंदिर श्मशानघाट, गीता भवन, श्री गणेश मंदिर, कस्सी वाला मंदिर, श्री आदि शक्ति कला मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में जन्माष्टमी मनाई जाएगी।

श्री कृष्ण पंचायती मंदिर के प्रधान एडवोकेट राजीव मित्तल, सीनियर सदस्य सुशील शीली, श्री राधा कृष्ण गौ धाम व मंदिर के प्रधान अनिल बांसल नाणा, श्री गीता भवन मंदिर के प्रधान बसंत गोयल ने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर के बाहर की सजावट नहीं की गई है व कोरोना को देखते हुए झाकियां नहीं होगी व केवल लड्डू गोपाल का झूला व श्री कृष्ण दरबार के दर्शन करवाए जाएंगे। कोरोना के कारण सरकार के नियमों का पालन किया जाएगा। इस बार केवल मंदिर में ही सजावट की जाएगी, जो आज मुकम्मल हो जाएगी। आर्यभट्ट स्कूल के बच्चों ने श्री कृष्ण जन्मष्टमी अपने घरों में ही मनाए। चेयरमैन राकेश गुप्ता ने बताया कि बच्चों ने अपने घरों में ही श्री राधा-कृष्णा जी की पोशाक पहनकर प्रस्तुति देते हुए वीडियो बनाकर स्कूल प्रबंधन को भेजी गई है। जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने भी श्री राधा-कृष्णा जी के भजन गायन करके जन्माष्टमी मनाई है।

chat bot
आपका साथी