आप में घमासान के बीच पंजाब पहुंचे केजरीवाल व सिसोदिया, बंद कमरे में ली बैठक

पंजाब में आम आदमी पार्टी में मचे घमासान के बीच पार्टी संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बरनाला पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sun, 19 Aug 2018 12:26 PM (IST) Updated:Sun, 19 Aug 2018 09:13 PM (IST)
आप में घमासान के बीच पंजाब पहुंचे केजरीवाल व सिसोदिया, बंद कमरे में ली बैठक
आप में घमासान के बीच पंजाब पहुंचे केजरीवाल व सिसोदिया, बंद कमरे में ली बैठक

जेएनएन, संगरूर। पंजाब में आम आदमी पार्टी में मचे घमासान के बीच पार्टी संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बरनाला पहुंचे। यहां केजरीवाल ने विधायक मीत हेयर के घर पर बंद कमरे में पार्टी नेताओं की बैठक ली।

केजरीवाल का स्वागत करते आप कार्यकर्ता।

नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने जब कमरे में जाने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें बाहर रोक दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह नेता प्रतिपक्ष हैं। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने चीमा को अंदर घुसने दिया। इसी प्रकार विधायक रुपेंद्र रूबी व जगराओं से महिला विधायक को बंद कमरे में जाने के लिए मशक्कत का सामना करना पड़ा।

बंद कमरे में हो रही बैठक में शामिल होने की जद्दोजहद करते चीमा।

इससे पूर्व दोनों नेता केजरीवाल व सिसोदिया शताब्दी ट्रेन से दिल्ली से संगरूर पहुंचे। संगरूर से वह सीधे सांसद भगवंत मान, विधायक अमन अरोड़ा, विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल चीमा, विधायक तलवंडी साबो बीबी बलजिंदर कौर, सांसद साधु सिंह आदि के साथ बरनाला के लिए रवाना हुए। संगरूर में केजरीवाल ने मीडिया से दूरी बनाए रखी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी