मकर संक्राति के उपलक्ष्य में लगया लंगर

मकर संक्राति के उपलक्ष्य में विभिन्न जगह लगाए लंगरमकर संक्राति के उपलक्ष्य में विभिन्न जगह लगाए लंगरमकर संक्राति के उपलक्ष्य में विभिन्न जगह लगाए लंगरमकर संक्राति के उपलक्ष्य में विभिन्न जगह लगाए लंगरमकर संक्राति के उपलक्ष्य में विभिन्न जगह लगाए लंगर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 03:33 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 06:04 PM (IST)
मकर संक्राति के उपलक्ष्य में लगया लंगर
मकर संक्राति के उपलक्ष्य में लगया लंगर

संवाद सूत्र, बरनाला : शहर के विभिन्न बाजारों में मकर संक्राति के अवसर पर राहगिरों के लिए विभिन्न जगह पर लंगर लगाए गए। इस अवसर पर शहर के सदर बाजार, हंडिआया बाजार, फरवाही बाजार, पक्का कॉलेज रोड़ पर राहगिरों के लिए छोले पूरी, हलवा, छोले कुलचे, चाय पकौड़े आदि का लंगर लगाया गया। इस अवसर पर रा¨जदर कांसल, देव राज गोयल, मोहन कांसल, सुभाष कांसल, विकास गोयल, कैलाश गोयल, बिट्टू, सु¨रदर कुमार, भारत कांसल, भारत भूषण, प्यारा कुमार आदि ने बताया कि मकर संक्राति के अवसर पर दुकानदारों की तरफ से राहगिरों के लिए विभिन्न तरह का लंगर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से आगे भी इस तरह राहगिरों व जरूरतमंद लोगों के लिए लंगर लगाया जाता रहेगा। उन्होंने अन्य लोगों को ऐसे कार्य में बढ़ चढ़ का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने

कहा कि ¨हदू धर्म में जरूरतमंद व्यक्ति को खाना खिलाना सब से बड़ा पुण्य का कार्य है। इस लिए हर व्यक्ति को अपनी आमदन का कुछ हिस्सा लोगों की भलाई कार्य में लगाना चाहिए, क्योंकि इससे मन को ऐसी खुशी मिलती है, जो खरीदी नहीं जा सकती।

chat bot
आपका साथी