दो हजार मूक बधिर बच्चों को कर चुकी है शिक्षित

समाजसेवी स्वर्गीय पवन कुमार कांसल को समर्पित पवन सेवा समिति का किया गया था गठन।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 10:54 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 10:54 PM (IST)
दो हजार मूक बधिर बच्चों को कर चुकी है शिक्षित
दो हजार मूक बधिर बच्चों को कर चुकी है शिक्षित

हेमंत राजू, बरनाला : समाजसेवी पवन कुमार कांसल की याद में 1981 में मास्टर चरणदास गोयल, पवन सिगला, शिवजी राम जिदल, मास्टर धर्मवीर जिदल, मास्टर प्यारा लाल ने मिलकर पवन सेवा समिति बरनाला गठन किया था। गठन के बाद एक बच्चे से स्कूल फॉर डैफ का निर्माण करके मुफ्त शिक्षा की शुरुआत की गई थी। 39 वर्ष पहले शिक्षित करने के मकसद से बने स्कूल में अब तक 2000 बच्चों को शिक्षित किया जा चुका है। पवन सेवा समिति स्कूल फॉर डैफ में प्रिसिपल दीप्ति शर्मा व 13 टीचरों के नेतृत्व में आज 118 स्पेशल बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। स्कूल में बनाए गए लड़कों व लड़कियों के अलग होस्टल में 18 लड़के व आठ लड़कियां रहती है। शहर के डीसी, एसएसपी, जज सहित प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य प्रतिदिन ही स्कूल की आधी छुट्टी के दौरान आकर इस बच्चों के साथ अपना जन्मदिन, सालगिरह व अन्य त्योहार मनाते हैं।

स्कूल फॉर डैफ दानी सज्जनों की मदद से चलाया जा रहा है। इसमें दानी सज्जन कई बच्चों को गोद लिए हुए हैं। उनका खर्च उठा रहे हैं। इसके साथ ही स्कूल में राशन, सर्दी व गर्मी की वर्दी, जरूरत का सामान, पुस्तक कापी सहित अन्य सहयोग भी दिया जा रहा है। वहीं 32 वर्षों से प्रवीन कुमार रिटायर्ड बैंक मैनेजर लोगों से फंड इकट्ठा कर जरूरतों को पूरा कर रहे है। पवन सेवा समिति के प्रबंधक राजेश कांसल व सुनील कांसल ने बताया कि शहर वासियों के सहयोग से यह स्कूल चल रहा है। स्कूल का सबसे पहला बच्चा जिम्मी आज इंडस्ट्री चला रहा है। स्कूल का ही एक छात्र सतवंत सिंह आज स्कूल में ही अन्य बच्चों को शिक्षा का ज्ञान प्रदान कर रहा है। पाकिस्तान में कबड्डी में गोल्ड मेडल हासिल करके भारत का तिरंगा लहरा चुका है।

chat bot
आपका साथी