80 एकड़ में की गेहूं की सीधी बिजाई

संवाद सूत्र, महलकलां : बरनाला पर्यावरण की शुद्धता के मद्देनजर धान की पराली व खेत में अवशेष क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 04:15 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 04:15 PM (IST)
80 एकड़ में की गेहूं की सीधी बिजाई
80 एकड़ में की गेहूं की सीधी बिजाई

संवाद सूत्र, महलकलां : बरनाला पर्यावरण की शुद्धता के मद्देनजर धान की पराली व खेत में अवशेष को आग नालगा कर किसान वीरों द्वारा धान की सीधी बिजाई की जा रही है, जो कि बाकी किसानों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। किसान अवतार ¨सह, गुरविन्दर सिंह पुत्र जोरा ¨सह निवासी कोठे सुरजीतपुरा (बरनाला) द्वारा कस्बा महल कला में ठेके के लिए 80 एकड़ जमीन पर गेहूं की सीधी बिजाई की। उन्होंने बतायाकि वह कृषि विभाग के माहिरों की सलाह से पराली को आग लगाने की बजाय गेहूं की सीधी बिजाई को प्राथमिकता देते हैं क्योंकि इससे एक तो मिट्टी की उपजाऊ शक्ति घटने की बजाय बढ़ती है व दूसरी तरफ आग लगानेके बाद खेत को तैयार करने के लिए महंगे भाव के डीजल की भी बचत होती है।उन्होंने कहा कि हैप्पी सीडर व रोटावेटर के साथ गेहूं की सीधी बिजाई के कारना किसानों के लिए बहुत लाभदायक है। उन्होंने समूह किसानों को गेहूं की फसल का अधिक झाड़ लेने के लिए व पर्यावरण को साफ रखने के लिए गेहूं की सीधी बिजाई करने की अपील की। इस अवसर पर किसान बूटा सिंह, वरिंदर कुमार, हरिजन्दर ¨सह, बलवंत ¨सह आदि ने भी किसान भाई इस प्रयत्न की प्रशंसा की।

chat bot
आपका साथी