576 बोतल शराब सहित 2 काबू

पुलिस थाना ठुल्लीवाल द्वारा नाकाबंदी के दौरान दो कार सवार युवकों से 48 पेटियां (576 बोतलों) पकड़ी है। थाना ठुल्लीवाल के मुख्य अफसर सुरिन्दर ¨सह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू मुहिम के तहत एसएसपी बरनाला हरजीत ¨सह के दिशा निर्देश के तहत एएसआई जरनैल ¨सह द्वारा पुलिस पार्टी सहित गांव मनाल में नाकाबंदी की हुई थी। सुबह 3.30 बजे के करीब मालेरकोटला साइड से कार आती दिखाई दी तो पुलिस पार्टी ने जब उसे रोकने का इशारा किया तो आरोपित गाड़ी मोड़ कर भागने लगे, जिनको मौके पर काबू कर लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 07:15 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 07:15 PM (IST)
576 बोतल शराब सहित 2 काबू
576 बोतल शराब सहित 2 काबू

संवाद सूत्र, बरनाला : पुलिस थाना ठुल्लीवाल द्वारा नाकाबंदी के दौरान दो कार सवार युवकों से 48 पेटियां (576 बोतलों) पकड़ी है। थाना ठुल्लीवाल के मुख्य अफसर सुरिन्दर ¨सह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू मुहिम के तहत एसएसपी बरनाला हरजीत ¨सह के दिशा निर्देश के तहत एएसआई जरनैल ¨सह द्वारा पुलिस पार्टी सहित गांव मनाल में नाकाबंदी की हुई थी। सुबह 3.30 बजे के करीब मालेरकोटला साइड से कार आती दिखाई दी तो पुलिस पार्टी ने जब उसे रोकने का इशारा किया तो आरोपित गाड़ी मोड़ कर भागने लगे, जिनको मौके पर काबू कर लिया गया। आरोपितों की पहचान जगसीर ¨सह वासी सहौर व अजमेर ¨सह वासी सहौर के तौर पर हुई। गाड़ी की तलाशी लेने पर 15 डिब्बे (180 बोतलों) ठेका शराब देसी चंडीगढ़ मार्का संतरा, 8 डिब्बे (96 बोतल) सौफिया चण्डीगढ़ मार्का व 300 बोतल ठेका शराब अंग्रे•ाी चंडीगढ़ मार्का बरामद की गई। थाना प्रभारी सु¨रदर ¨सह ने बताया कि 30 दिसंबर को होने जा रहे पंचायत चुनाव में उक्त शराब के इस्तेमाल के होने की संभावना थी। इस अवसर पर हवलदार बूटा ¨सह, संदीप कुमार, चरणदीप कुमार, सुखपाल ¨सह, रछपाल ¨सह आदि पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी