रक्तदान कैंप में 50 लोगों ने किया रक्तदान

बरनाला पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए मिशन फतेह के तहत व कोविड-19 को लेकर रक्तदान कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 10:00 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 10:00 PM (IST)
रक्तदान कैंप में 50 लोगों ने किया रक्तदान
रक्तदान कैंप में 50 लोगों ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, बरनाला :

पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए मिशन फतेह के तहत व कोविड-19 महामारी के दौरान ब्लड बैंक में रक्त की कमी के मद्देनजर सिविल डिफेंस व पंजाब होम गा‌र्ड्स ने बरनाला सिविल अस्पताल में रक्तदान कैंप लगाया गया। इस कैंप का उद्घाटन एडीसी (जनरल) आदित्य डेचलवाल द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है व कोविड-19 सी महामारी के दौरान ऐसे प्रयासों की महत्ता ओर बढ़ जाती है। इस कैंप के दौरान पंजाब होम गार्ड व सिविल डिफेंस के कमाडेंट रछपाल सिंह धूरी सहित सीडीआइ, वार्डनों, वालंटियरों व जवानों द्वारा करीब 50 यूनिट रक्तदान किया गया। इस दौरान एडीसी (जनरल) आदित्य डेचलवाल ने सिविल अस्पताल में ब्लड बैंक की जांच की व जमा किए जाने वाले व प्रतिदिन उपभोग हो रहे रक्त की इकाइयों के बारे भी डाटा हासिल किया। उन्होंने सिविल डिफेंस टीम के प्रयासों की प्रशंसा की। इस अवसर पर पंजाब होम गार्ड व सिविल डिफेंस के कमांडेंट रछपाल सिंह धूरी ने बरनाला की सिविल डिफेंस व होम गार्ड की टीम को शुभकामनाएं दी व प्रदेश में लगे लॉकडाउन के दौरान निभाई सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रक्तदानियों को मिशन फतेह के बैज लगा कर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी