30 लीटर लाहन बरामद

थाना रुड़ेके कलां की पुलिस ने 30 लीटर लाहन सहित एक व्यक्ति को काबू किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 11:10 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 11:10 PM (IST)
30 लीटर लाहन बरामद
30 लीटर लाहन बरामद

संवाद सूत्र, बरनाला : थाना रुड़ेके कलां की पुलिस ने 30 लीटर लाहन सहित एक व्यक्ति को काबू किया। एएसआइ गुरमीत सिंह ने बताया कि उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर गुरप्रीत खा निवासी रुड़ेके कलां को काबू करके उससे 30 लीटर लाहन बरामद करके केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी