बरनाला में 208 बोतल अवैध शराब बरामद, चार लोगों पर केस

थाना भदौड़ की पुलिस ने दो लोगों से 32 बोतल अवैध शराब बरामद की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 07:36 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 07:36 AM (IST)
बरनाला में 208 बोतल अवैध शराब बरामद, चार लोगों पर केस
बरनाला में 208 बोतल अवैध शराब बरामद, चार लोगों पर केस

संवाद सूत्र, बरनाला

थाना भदौड़ की पुलिस ने दो लोगों से 32 बोतल अवैध शराब बरामद की। एएसआइ बलजीत सिंह ने बताया कि वह गश्त के चलते गांव नैणेवाल से संधू कलां जा रहे थे तो संधू खुर्द सूए की पटड़ी पर दो व्यक्ति एक मोटरसाइलि नंबर पीबी-03-ए-वाई-7402 मार्का हीरो डीलक्स पर प्लासटिक की कैनी रखकर आते दिखाई दिए, जब उनको रोक कर प्लासटिक की कैनी चैक की गई तो उसमें से 32 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। जिसके बाद इंद्रजीत सिंह निवासी गांव ढपाली जिला बठिडा व जगरुप सिंह उर्फ रुपा निवासी नैणेवाल के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कानूनी कारवाई शुरु कर दी है।

उधर, 32 बोतल समेत थाना ठुल्लीवाल की पुलिस ने एक व्यक्ति को काबू किया। एएसआई बलजिदर सिंह ने बताया कि वह गश्त के चलते पुलिस पार्टी के साथ गांव ठुल्लीवाल में मौजूद थे तो उनको गुप्त सूचना मिली कि चमकौर सिंह निवासी गांव सहौर अवैध शराब बेचने का आदी है व आज भी वह गांव सहौर से वजीदके कलां कच्चे रास्ते पर शराब बेच रहा है। सूचना मिलने के तुरंत बाद छापेमारी करते हुए उक्त व्यक्ति से 32 बोतल अवैध शराब बरामद हुई।

शराब की तस्करी कर रहे हंडिआया निवासी एक व्यक्ति से सीआईए स्टाफ की पुलिस ने 144 बोतल अवैध शराब बरामद की। एएसआई जोगिदर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त के चलते गुरुद्वारा साहिब चौंक हंडिआया में मौजूद थे तो उनको गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि इकप्रीत सिंह निवासी किला पत्ती हंडिआया बाहरी राज्यों से अवैध शराब लाकर बेचने का धंधा करता है व आज भी हंडिआया में ही शराब की तस्करी करने की ताक में हैं। सूचना मिलने के बाद नाकाबंदी करके उक्त व्यक्ति को समेत वरना कार नंबर पीबी-11-बीएफ-3430 के काबू करके उससे 96 बोतल शराब ठेका देसी व 48 बोतल बोतल हीर सौंफी बरामद की गई। जिसके खिलाफ थाना सदर में केस दर्ज करके आगे की कानूनी कारवाई शुरु कर दी है।

-अमनदीप राठौड़-

::::

----------------

chat bot
आपका साथी