भदौड़ व शैहना ब्लॉक में 1500 एकड़ फसल चौपट

जिला बरनाला में सोमवार से शुरू हुई बारिश के बाद बुधवार तक हुई करीब 20 एमएम बारिश व कस्बा भदौड़ व ब्लाक शैहना में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि से करीब 1500 एकड़ में फसल चारा व सब्जी बर्बाद हो गई है। इस कुदरती आपदां से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है व किसानों की छह माह से बिजाई गई फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 05:41 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:41 AM (IST)
भदौड़ व शैहना ब्लॉक में 1500 एकड़ फसल चौपट
भदौड़ व शैहना ब्लॉक में 1500 एकड़ फसल चौपट

सोनू उप्पल, बरनाला : जिला बरनाला में सोमवार से शुरू हुई बारिश के बाद बुधवार तक हुई करीब 20 एमएम बारिश व कस्बा भदौड़ व ब्लाक शैहणा में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि से करीब 1500 एकड़ में फसल, चारा व सब्जी बर्बाद हो गई है। इस कुदरती आपदां से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है व किसानों की छह माह से बिजाई गई फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। गौर हो कि खेतों में किसानों द्वारा उगाया पीला सोना पूरी तरह से पक करके तैयार था, लेकिन बारिश व ओलावृष्टि ने सब तहस बहस करके किसानों को नई मुसीबत से ड़ाल खड़ा कर दिया, तो वहीं खेतों में गिरी फसल व अन्य बिजाई फसल में नमी बढ़ते उसकी कटाई 20 अप्रैल तक बंद हो गई है।

कृषि विभाग की टीम ने लिया जायजा

कस्बा भदौड़ व ब्लॉक शैहना में ओलावृष्टि से बर्बाद 1500 एकड़ में फसल, चारा व सब्जी का जायजा लेने के लिए कृषि विभाग की टीम, नैब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। कृषि विभाग के टीम में चीफ अधिकारी जसविदरपाल सिंह, एडीओ गुरचरण सिंह, जसविदर सिंह, नैब तहसीलदार नरिदरपाल सिंह, यादविदर सिंह, साधु सिंह, प्रितपाल सिंह शामिल थे। जिसके द्वारा कस्बा भदौड़ व ब्लॉक शैहना में फसल, चारा व सब्जी बर्बाद से प्रभावित किसानों से बातचीत करके उनकी रिपोर्ट बनाई गई, जिसको उच्च अधिकारियों व प्रदेश सरकार से मुआवजा के लिए भेजा गया है।

गांव जंगियाना के किसान गुरदास सिंह, रमनदीप सिंह, गुरभेज सिंह आदि ने बताया कि ओलावृष्टि से गांव जंगियाना, भदौड़, भाईरूपा, घंडा बन्ना के गुरदास सिंह की 32 एकड़, रमनदीप सिंह की 32 एकड़, गुरभेज सिंह की 12 एकड़, सुखमन्दर सिंह की 10 एकड़, सिकंदर सिंह की 27 एकड़, सुखमन्दर सिंह की 8 एकड़, हरनेक सिंह की 6 एकड़, जरनैल सिंह की 10 एकड़, नरैण सिंह की 6 एकड़, गुरमीत सिंह की 10 एकड़, रेशम सिंह की 7 एकड़, प्रगट सिंह की 7 एकड़ के करीब गेहूं की पक कर तैयार फसल खराब हो गई।

chat bot
आपका साथी