अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर डीएवी कालेज ने करवाया वेबिनार

। डीएवी कालेज के महिला सशक्तीकरण विभाग की ओर से प्रो. मीनू अग्रवाल के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में वेबिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 12:39 AM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 05:04 AM (IST)
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर  डीएवी कालेज ने करवाया वेबिनार
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर डीएवी कालेज ने करवाया वेबिनार

जागरण संवाददाता, अमृतसर

डीएवी कालेज के महिला सशक्तीकरण विभाग की ओर से प्रो. मीनू अग्रवाल के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में वेबिनार करवाया गया।

इसमें मुख्य वक्ता अमनदीप अस्पताल की डायरेक्टर डा. अमरिदर कौर थीं। प्रिसिपल डा. राजेश कुमार ने बालिका दिवस पर विश्वभर में प्रतिष्ठित महिलाओं, उनके सशक्तीकरण व अधिकारों की रक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार भी बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। जिसके तहत बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ एक उल्लेखनीय योजना है। मुख्यातिथि डा. अमरिदर कौर ने कहा कि बालिका दिवस का थीम 'हमारी आवाज व हमारा सम्मान भविष्य है।' आज भी बेटियां अपने हक के लिए लड़ रही हैं। चांद तक पहुंच चुकी दुनिया में बालिकाओं की खिलखिलाहट अभी तक उपेक्षित है। कुछ घरों में गरीबी और संकीर्ण सोच के चलते लड़कियों को स्कूल नहीं भेजा जाता। कई लड़कियों की कम उम्र में ही शादी कर दी जाती है या शादी करने के लिए उन्हें मजबूर किया जाता है। लड़कियों को आज भी शिक्षा, पोषण, चिकित्सा, मानवाधिकार और कानूनी अधिकारों से वंचित रखा जाता है।

उप प्राचार्य डा. दर्शनदीप ने सभी प्रतिभागियों को महिलाओं का सम्मान करने व बराबरी के हक देने की बात कही। इस अवसर पर कालेज स्टाफ सेक्रेटरी डा. बीबी यादव, प्रो. अनीता महाजन रजिस्ट्रार, डा. परवीन कुमारी बर्सर, प्रो. गुरदास सिंह सेखों, प्रो. लवलीन कौर, प्रो. रेनू शर्मा, प्रो. शिल्पी सेठ, डा. स्मृति अग्रवाल, प्रो. मोहित मेहरा, प्रो. शिवानी सनन, प्रो. जगदीश कौर, डा. मनीष कपूर आदि मौजूद थे। हरदीप रंधावा

chat bot
आपका साथी