तीन अस्पतालों में खत्म हुई वीटीएम वायल, कोरोना सैंपलिग प्रक्रिया बाधित

जिले के तीन सरकारी अस्पतालों में शुक्रवार को कोरोना टेस्ट की प्रक्रिया कुछ समय के लिए बंद रही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 05:00 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 05:00 PM (IST)
तीन अस्पतालों में खत्म हुई वीटीएम वायल, कोरोना सैंपलिग प्रक्रिया बाधित
तीन अस्पतालों में खत्म हुई वीटीएम वायल, कोरोना सैंपलिग प्रक्रिया बाधित

जागरण संवाददाता, अमृतसर : जिले के तीन सरकारी अस्पतालों में शुक्रवार को कोरोना टेस्ट की प्रक्रिया कुछ समय के लिए बंद रही। इसका कारण था वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया यानी वीटीएम वायल्स की उपलब्धता न होना। दरअसल वीटीएम का स्टाक अस्पतालों में अचानक खत्म हो गया। इनमें सरकारी टीबी अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल रंजीत एवेन्यू व सिविल अस्पताल में सैंपल कलेक्शन की प्रक्रिया रुक गई। आनन-फानन में उपरोक्त तीनों अस्पतालों के फार्मासिस्ट को सिविल सर्जन कार्यालय भेजा गया, जहां से वे वीटीएम लेकर आए। उसके बाद सैंपल कलेक्शन की प्रक्रिया शुरू की गई। हालांकि दोपहर तीन बजे तक सभी लोगों का कोविड टेस्ट किया गया।

मरीज के गले से थ्रोट स्वैब लेकर वीटीएम वायल में रखा जाता है। इस वायल में कुछ केमिकल होते हैं, जिससे सैंपल सुबह सुरक्षित रहता है। वीटीएम वायल को ही टेस्टिग के लिए इन्फ्लूएंजा लैब भेजा जाता है।

chat bot
आपका साथी