वार्ड 21 के कई इलाकों में जगह- जगह लगे कूड़े के ढेर, लोग परेशान

। वार्ड नंबर 21 के कई इलाकों में लगे गंदगी के ढेर से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 12:14 AM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 12:14 AM (IST)
वार्ड 21 के कई इलाकों में जगह-
जगह लगे कूड़े के ढेर, लोग परेशान
वार्ड 21 के कई इलाकों में जगह- जगह लगे कूड़े के ढेर, लोग परेशान

संवाद सहयोगी, वेरका

वार्ड नंबर 21 के कई इलाकों में लगे गंदगी के ढेर से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इलाका पत्ती आदिया की, प्रीत नगर, पत्ती भारा, पत्ती बगे वाली, पत्ती कलू वाली, बाबा बुड्ढा एवेन्यू, तीर्थ नगर, पत्ती जैलदारा की व पुराना बजार आदि इलाकों का दैनिक जागरण की टीम ने दौरा किया तो देखा कि इन इलाको में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए थे। पानी की निकासी के लिए बनाए गए सीवरेज चैंबरों की पिछले काफी समय से सफाई न होने के कारण गंदा पानी जमा है। इसके पास गंदगी की ढेर लगे हुए हैं। इसकी जानकारी पार्षद व नगर निगम प्रशासन को होने के बावजूद लोगों की समस्याओं को हल नहीं करवाया जा रहा हैं। जिसके चलते इलाके के लोगों में रोष व्याप्त है।

पार्षद परमिदर कौर पति हरपाल सिंह वेरका ने कहा कि नाले को बंद करके पानी की निकासी सीवरेज में कर दी गई है। शीघ्र ही इलाके से गंदगी के ढेरों को उठवाकर लोगों की समस्या को हल करवाया जाएगा। बिट्टू सहित 300 परिवार कांग्रेस छोड़ आप में हुए शामिल कांग्रेस नेता गुलजार सिंह बिट्टू सहित 300 से अधिक परिवार कांग्रेस का साथ छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। पंजाब के संयुक्त सचिव अशोक तलवाड़, बलजीत सिंह खैहरा, पलविदर सिंह सेठी ने गुलजार सिंह बिट्टू व उनके साथियों को आप में शामिल करते हुए सिरोपा देकर उन्हें सम्मानित किया। आप में शामिल होने वालों में संजीव ठाकुर, विजय कुमार, संजय शुक्ला, हरपाल सिंह, सुनीता कुमारी, मोनिका, राजा, ज्ञान देव, धरमिदर सिंह, रविदर शर्मा, हरजीत सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी