वेरका में चुनावों से पहले डॉ. सिद्धू का विरोध

संवाद सहयोगी, वेरका : भाजपा को अलविदा कहकर कांग्रेस का हाथ थामने वाली डॉ. नवजोत कौ

By Edited By: Publish:Fri, 30 Dec 2016 08:06 PM (IST) Updated:Fri, 30 Dec 2016 08:06 PM (IST)
वेरका में चुनावों से पहले डॉ. सिद्धू का विरोध

संवाद सहयोगी, वेरका : भाजपा को अलविदा कहकर कांग्रेस का हाथ थामने वाली डॉ. नवजोत कौर सिद्धू का कस्बा वेरका निवासियों ने चुनावों से पहले विरोध करना शुरू कर दिया है। पत्रकारों से बातचीत करते जिला कांग्रेस कमेटी के उपप्रधान दलबीर सिंह राजू, महासचिव जतिंदर सिंह सैनी, जगविंदर सिंह, संजीव पठानिया, बख्शीश सिंह व लाल सिंह आदि ने कहा कि डॉ. सिद्धू ने अपने कार्यकाल के दौरान कस्बा वेरका में विकास के बड़े-बड़े वादे किए थे। लेकिन वह आज तक पूरे नहीं किए गए। इससे जहां आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं, शहरवासियों में रोष भी है।

डॉ. सिद्धू ने आज तक हल्का पूर्वी में हुई गुंडागर्दी पर नकेल कसने के लिए कभी भी प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव नहीं डाला। उक्त लोगों ने कहा कि डॉ. सिद्धू ने पांच वर्ष के कार्यकाल में वेरका में कोई भी विकास नहीं करवाया। इसलिए वह आने वाले चुनावों में उनका विरोध करेंगे।

chat bot
आपका साथी