होटल इंडस्ट्री को दोबारा से पैरो पर खड़ा करना है तो चुनौतियों पर फोकस करना जरूरी

कोविड-19 के कारण होटल इंडस्ट्री बुरी तरह से प्रभावित हुई है। इस कारण रोजगार में भी कमी आई है। इसलिए जरूरी है कि इस इंडस्ट्री को आ रही समस्याओं की तरफ फोकस किया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 11:57 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 11:57 PM (IST)
होटल इंडस्ट्री को दोबारा से पैरो पर खड़ा करना है तो चुनौतियों पर फोकस करना जरूरी
होटल इंडस्ट्री को दोबारा से पैरो पर खड़ा करना है तो चुनौतियों पर फोकस करना जरूरी

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कोविड-19 के कारण होटल इंडस्ट्री बुरी तरह से प्रभावित हुई है। इस कारण रोजगार में भी कमी आई है। इसलिए जरूरी है कि इस इंडस्ट्री को आ रही समस्याओं की तरफ फोकस किया जाए। यह बात गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के टूरिज्म व हासपिटैलिटी विभाग की ओर से करवाए गए वेबिनार में आईबीआईएस होटल गुरुग्राम के मैनेजर गुलशन गठानिया ने कही।

उन्होंने कहा कि टूरिज्म इंडस्ट्री को दोबारा से स्टैंड करने के लिए बहुत ज्यादा प्रयास करने की जरूरत है। क्योंकि जबतक कोविड-19 का प्रभाव रहेगा, यह इंडस्ट्री फिर से पैरो पर नहीं खड़ी हो पाएगी। वहीं जीएनडीयू के टूरिज्म विभाग की हेड डॉ.मंदीप कौर ने कहा कि जब तक हालात स्थिर नहीं हो जाते, उस समय तक सरकार की ओर से जारी की गई हिदायतों का पालन करने होटल इंडस्ट्री को दोबारा से स्टैंड कर प्रयास करने की जरूरत है। इसके लिए लगातार इस पर विचार-चर्चा की जानी चाहिए।क्योंकि देश-विदेश से आने वाले टूरिस्टों की सुरक्षा सबसे अहम है। इसके अलावा शैफ हरप्रीत सिंह वेबिनार में जुड़े अन्य माहिरो ने अपने-अपने विचार पेश किए।

chat bot
आपका साथी