उस्ताद शौकत अली और फिरोज खान का सिगल ट्रैक जान रिलीज

उस्ताद शौकत अली और फिरोज खान का सिगल ट्रैक जान शिरडी साईं फिल्म एंड रिकॉ‌र्ड्स ने रिलीज किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 06:02 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:02 PM (IST)
उस्ताद शौकत अली और फिरोज खान का सिगल ट्रैक जान रिलीज
उस्ताद शौकत अली और फिरोज खान का सिगल ट्रैक जान रिलीज

जागरण संवाददाता, अमृतसर : उस्ताद शौकत अली और फिरोज खान का सिगल ट्रैक जान शिरडी साईं फिल्म एंड रिकॉ‌र्ड्स ने रिलीज किया। रिलीजिग समारोह में उस्ताद शौकत अली सहित फिरोज खान और संगीतकार जतिदर जीतू विशेष तौर पर अमृतसर पहुंचे। उस्ताद शौकत अली और फिरोज खान ने जुगलबंदी की। गीत के बोल मशहूर लेखक संजीव आनंद ने लिखे हैं। गीत का फिल्मांकन अमृतसर के विभिन्न हिस्सों में किया गया है। वीडियो डायरेक्टर साहिल शर्मा ने बताया कि उस्ताद शौकत अली व फिरोज खान के साथ काम करके उन्हें बहुत अच्छा लगा है। इस मौके पर प्रमोटर विकास छोटू, मदन मदी, शमशेर सिंह, सुशील शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी