अमृतसर जेल में गैंगस्टर बागा खान सहित दो से मिले मोबाइल

जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर बागा खान सहित दो कैदियों से फताहपुर जेल प्रशासन ने शनिवार की रात चेकिग के दौरान दो मोबाइल बरामद किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 06:47 PM (IST)
अमृतसर जेल में गैंगस्टर बागा खान सहित दो से मिले मोबाइल
अमृतसर जेल में गैंगस्टर बागा खान सहित दो से मिले मोबाइल

जासं, अमृतसर : जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर बागा खान सहित दो कैदियों से फताहपुर जेल प्रशासन ने शनिवार की रात चेकिग के दौरान दो मोबाइल बरामद किए हैं। इस्लामाबाद थाने की पुलिस ने जेल प्रबंधन की शिकायत पर संगरूर के टक्कर खुर्द गांव निवासी बागा खान उर्फ बुट्टू और शहीद उधम सिंह नगर की गली नंबर - 2 निवासी जोधबीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बागा खान को तीन साल पहले एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट और गोली चलाने के कई मामले दर्ज हैं। उधर, इंस्पेक्टर सुखविदर सिंह रंधावा ने बताया कि आरोपितों को जल्द प्रोडकशन वारंट पर लाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी