विक्की व‌र्ल्ड गैंग के दो गैंगस्टर गिरफ्तार

मशहूर गैंगस्टर विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की व‌र्ल्ड गैंग से जुड़े दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 12:11 AM (IST) Updated:Wed, 15 May 2019 12:11 AM (IST)
विक्की व‌र्ल्ड गैंग के दो गैंगस्टर गिरफ्तार
विक्की व‌र्ल्ड गैंग के दो गैंगस्टर गिरफ्तार

संसू, तरनतारन : मशहूर गैंगस्टर विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की व‌र्ल्ड गैंग से जुड़े दो गैंगस्टरों को सीआइए स्टाफ की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 300 ग्राम हेरोइन, एक देसी पिस्तौल व एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

एसएसपी कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि एसपी हरजीत सिंह व डीएसपी हरदीप सिंह को सूचना मिली कि विक्की व‌र्ल्ड गिरोह के कुछ सदस्य इलाके में सरगर्म है। गांव भुल्लर की नहर के पास पुलिस ने शाम को नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान अश्विनी कुमार सैफी निवासी नूरदी अड्डा, साजन टिड्डी निवासी नूरदी अड्डा तरनतारन को मोटरसाइकिल पर आते काबू किया गया। तलाशी दौरान उनके कब्जे से 300 ग्राम हेरोइन, 32 बोर का देसी पिस्तौल, 2 कारतूस बरामद हुए। इन दोनों के खिलाफ थाना सदर तरनतारन में मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।

एसएसपी चाहल ने बताया कि विक्रमजीत सिंह विक्की व‌र्ल्ड निवासी तरनतारन के खिलाफ विभिन्न थानों में इरादतन हत्या, नशीले पदार्थो का कारोबार करने के कुल 11 मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी लिए पुलिस छापेमारी की जा रही है।

अश्विनी सैफी के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज मामले

9 जनवरी 2011 : फौजदारी एक्ट के तहत थाना पट्टी

7 मई 2011 : एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना पट्टी

10 अक्टूबर : 2011 इरादत्न हत्या के तहत थाना पट्टी

22 जुलाई 2012 : असला एक्ट के तहत थाना खिलचीयां

13 मई 2014 : इरादत्न हत्या के तहत थाना सिटी तरनतारन

24 मई 2014 : हत्या के बाबत थाना पट्टी

15 नवबंर 2014 : डाका व असला एक्ट के तहत थाना सदर तरनतारन

24 फरवरी : इरादतन हत्या के तहत थाना सिटी तरनतारन

13 मई : एनडीपीएस व असला एक्ट के तहत थाना सदर तरनतारन

28 मार्च : एनडीपीएस एक्ट व असला एक्ट के तहत थाना सदर तरनतारन।

साजन टिड्डी के खिलाफ दर्ज मामले

12 फरवरी 2018 : एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सिटी तरनतारन

24 अक्टूबर 2018 : एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सदर तरनतारन

13 मई 2019 : एनडीपीएस व असला एक्ट के तहत थाना सदर तरनतारन।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी