केपीएस गिल के निधन से पंजाब को क्षति हुई : चावला

जागरण न्यूज नेटवर्क, अमृतसर : पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा है कि पंजाब के पूर्व डी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 05:42 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 05:42 PM (IST)
केपीएस गिल के निधन से पंजाब को क्षति हुई : चावला
केपीएस गिल के निधन से पंजाब को क्षति हुई : चावला

जागरण न्यूज नेटवर्क, अमृतसर : पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा है कि पंजाब के पूर्व डीजीपी केपीएस गिल का निधन देश और विशेषकर पंजाब के लिए बहुत बड़ा घाटा है। पंजाब के लोग कभी भी गिल के ऋण से मुक्त नहीं हो सकते। आतंकवाद से जलते पंजाब को गिल ने अपनी सूझबूझ और अपनी पुलिस को हिम्मत देकर शांत किया। आज पंजाब की जो खुशहाली और खुशी है वह केपीएस गिल की बदौलत ही है। अफसोस यह है कि देश और पंजाब सरकार केपीएस गिल को वह सम्मान और स्थान नहीं दे पाई जिसके वह हकदार थे। सरकारों ने चाहे उन्हें पूरा सम्मान नहीं दिया पर पंजाब का हर देशभक्त नागरिक गिल को प्रणाम करता है। ईश्वर से प्रार्थना है कि केपीएस गिल जैसे देश के बहादुर बेटे बार-बार देश में पैदा हो।

chat bot
आपका साथी