अटारी बॉर्डर पर सैलानियों के पर्स चोरी करने वाला काबू

जागरण संवादादता, छेहरटा. अमृतसर भारत- पाक सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचने वाले

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Aug 2018 07:10 PM (IST) Updated:Mon, 06 Aug 2018 07:10 PM (IST)
अटारी बॉर्डर पर सैलानियों के  पर्स चोरी करने वाला काबू
अटारी बॉर्डर पर सैलानियों के पर्स चोरी करने वाला काबू

जागरण संवादादता, छेहरटा. अमृतसर

भारत- पाक सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचने वाले सैलानियों को चपत लगाने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने रविवार की रात गिरफ्तार किया है। गिरोह के दो सदस्य पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 85,500 रुपये, एक चोरी की कार और 17 एटीएम बरामद कर केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरीश बहल ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

थाना प्रभारी ने सोमवार की दोपहर अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सूचना मिली थी कि हरियाणा के हिसार जिला स्थित दाती गांव निवासी रमेश कुमार, व¨रदर कुमार और नारनंद गांव निवासी राजेश कुमार गिरोह बनाकर अटारी बार्डर पर रिट्रीट देखने वाले लोगों की जेब काट रहे हैं। सूचना थी कि तीनों एक कार में सवार होकर इंडिया गेट से दिल्ली की तरफ निकले हैं। इसी आधार पर पुलिस ने रास्ते में नाकेबंदी के दौरान कार में सवार तीनों को धर लिया। अंधेरे का लाभ दोनों आरोपित फरार हो गए और कार चला रहे रमेश को पुलिस ने धर लिया। कार की तलाशी के दौरान पुलिस को वहां से 17 एटीएम कार्ड, 85,500 रुपये बरामद हुए। पूछताछ में आरोपित रमेश ने बताया कि उन्होंने चोरी की कार पर नंबर भी बदल रखा है। चोरी किए गए एटीएम कार्ड को वह बैंक से पैसे निकलवाने पहुंचे वाले लोगों के एटीएम से बदल लेते थे। जैसे ही वह एटीएम से बाहर निकलता और वह उसके पैसे निकलवाकर फरार हो जाते।

chat bot
आपका साथी