हवन के साथ मां भद्रकाली के मेले का होगा शुभारंभ

महानगर में मंगलवार से मां भद्रकाली का मेला शुरू होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 May 2022 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 23 May 2022 07:52 PM (IST)
हवन के साथ मां भद्रकाली के मेले का होगा शुभारंभ
हवन के साथ मां भद्रकाली के मेले का होगा शुभारंभ

कमल कोहली अमृतसर : महानगर में मंगलवार से मां भद्रकाली का मेला शुरू होगा। मेले का शुभारंभ पुरातन चली आ रही धार्मिक परंपरा हवन से होगा। करीब 15 दिन तक चलने वाले मां भद्रकाली मेले के दौरान प्राचीन मां भद्रकाली मंदिर गेट खजाना में कई धार्मिक कार्यक्रम करवाने की रूपरेखा तैयार की गई है। हर वर्ष लगने वाले श्री भद्रकाली मेले में लाखों की संख्या में भक्त माथा टेकने पहुंचते हैं। सिद्धपीठ माता श्री भद्रकाली गेट खजाना के मंदिर प्रबंधकों द्वारा रंगबिरंगी फुलकारी व लाइटिग के साथ सजाया जा रहा है।

प्राचीन श्री भद्रकाली का मंदिर करीब 900 वर्ष पुराना है। यह सिद्धपीठ है जहां पर मां काली व मां भद्रकाली के दोनों स्वरूप सुशोभित हैं। इन दोनों स्वरूपों की पीठ आपस में जुड़ी हुई है जो भी श्रद्धालु मां के दरबार में सच्चे मन के हाजिरी भरता है उसकी मनोकामना पूरी होती है। मां के दरबार में लोग नारियल, मां के श्रृंगार का सामान, नींबू के साथ बनाए गए आहार, फूलों के हार व अन्य व्यंजनों के साथ मां को भोग लगाते हैं।

मेले के दौरान होने वाले कार्यक्रम

महंत विक्की शर्मा, महंत सतपाल शर्मा, महंत अश्विनी शर्मा ने बताया कि मंदिर में 24 मई को हवन और ब्रह्मभोज होगा 25 मई को बुधवार रात्रि नौ बजे मां भगवती का जागरण किया जाएगा। इसमें केवल कपूर एंड पार्टी, सुशील सितारा एंड पार्टी, नूर एंड पार्टी, सुशील सितारा एंड पार्टी, मां भगवती का गुणगान करेंगे। इसके अलावा अमृतसर, जालंधर, सोनीपत, ग्वालियर, बनारस, दिल्ली व अन्य शहरों से उच्च कोटी के महंत मां भगवती का पक्का भजन करेंगे। महंत मनु, महंत किशनलाल, महंत गोविद, महंत हितेश तथा अन्य महापुरुष भी शामिल होंगे।

पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े प्रबंध

पंजाब पुलिस के एएसआइ हरजिदर सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिर के आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं। लोगों को पुलिस का सहयोग करने का भी उन्होंने आग्रह किया है।

मां काली मंदिर श्री दुग्र्याणा आबादी

में भी होंगे कई धार्मिक कार्यक्रम

मां भद्रकाली के मेले के दौरान श्री काली माता मंदिर श्री दुग्र्याणा तीर्थ में भी कई धार्मिक कार्यक्रम करवाए जाएंगे। 24 मई को मंदिर परिसर से दोपहर दो बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी जोकि कई जगह से होती हुई मंदिर में समापन होगी। इस शोभायात्रा में माता लाल देवी भवन के परम पूज्य महंत देवी दास जी, वरिदर कोहली, बिल्ला महंत मुख्य तौर पर शामिल होंगे। 26 मई से तीन जून तक मंदिर कई भजन मंडली मां का गुणगान करेंगी। चार जून को भंडारा लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी