हथियारों के साथ लुटेरा गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

। बी डिवीजन थाने की पुलिस ने शहर में लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:43 PM (IST)
हथियारों के साथ लुटेरा गिरोह 
के तीन सदस्य गिरफ्तार
हथियारों के साथ लुटेरा गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, अमृतसर

बी डिवीजन थाने की पुलिस ने शहर में लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से तीन दातर, दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। सब इंस्पेक्टर तलविदर सिंह ने बताया कि गिरोह के छह अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

सब इंस्पेक्टर तलविदर सिंह ने पकड़े गए आरोपितों की पहचान एकता नगर निवासी साजन उर्फ घाना, रजत और शहीद उधम सिंह नगर निवासी विशाल के रूप में बताई है। फरार आरोपितों की पहचान विजय कुमार, करण, शिवा, अजय, बुड्ढा, राहुल के रूप में बताई गई है। उक्त तीनों आरोपितों को मंगलवार की शाम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने साजन, रजत और विशाल को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह महानगर में दस से ज्यादा लूटपाट और मोबाइल झपटमारी की वारदातों को हथियारों के बल पर अंजाम दे चुके हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि सोमवार की देर रात उक्त आरोपित चमरंग रोड की खाली ग्राउंड में बैठकर किसी ठिकाने पर लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। एसआइ तलविदर सिंह की अगुआई में छापामारी करते हुए पुलिस टीम ने तीन आरोपितों को काबू कर लिया। जबकि छह फरार होने में कामयाब हो गए।

तीन एक्टिवा चोरी

वाहन चोर गिरोह का आतंक बरकरार है। बीते दिन चोर गिरोह के सदस्य रंजीत एवेन्यू और रामबाग इलाके से तीन एक्टिवा चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिए हैं।

महांसिंह गेट निवासी यशपाल सिंह ने रामबाग पुलिस को बताया कि रविवार की रात उन्होंने अपनी एक्टिवा घर के बाहर पार्क की थी। सुबह उठे तो चोर गिरोह के सदस्य उनकी एक्टिवा चोरी कर ले गए थे। अन्य मामले में हुकम सिंह रोड निवासी अवतार सिंह ने रंजीत एवेन्यू पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी एक्टिवा बी ब्लाक में पार्क की थी। जहां से चोर उसे चोरी कर फरार हो गए। तीसरे केस में न्यू अमृतसर निवासी धनवंत सिंह ने रंजीत एवेन्यू पुलिस को बताया कि उनकी एक्टिवा चोर नगर सुधार ट्रस्ट के दफ्तर के नीचे से चोरी कर फरार हो गए।

chat bot
आपका साथी