आज से शुरू होगी नामाकन प्रक्रिया, 11 जगहों पर प्रशासन ने किए प्रबंध, बिना मास्क नो एंट्री

पंजाब विधानसभा चुनावों को लेकर मंगलवार से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 12:03 AM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 12:03 AM (IST)
आज से शुरू होगी नामाकन प्रक्रिया, 11 जगहों पर प्रशासन ने किए प्रबंध, बिना मास्क नो एंट्री
आज से शुरू होगी नामाकन प्रक्रिया, 11 जगहों पर प्रशासन ने किए प्रबंध, बिना मास्क नो एंट्री

विक्की कुमार, अमृतसर: पंजाब विधानसभा चुनावों को लेकर मंगलवार से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जिले में 11 विधानसभा हलकों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जगहों का चयन करने के बाद सभी प्रबंधों का इंतजाम कर लिया गया है। एक फरवरी तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे, जबकि दो फरवरी को नामांकनों की जांच होगी। कागज वापिस लेने की अंतिम तारीख चार फरवरी है। 20 फरवरी को चुनाव होंगे, जबकि 10 मार्च को परिणाम आएंगे। सुबह 11 से लेकर तीन बजे तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे। सिर्फ दो लोग ही उम्मीदवार के साथ अंदर जा सकेंगे। बिना मास्क एंट्री नहीं मिलेगी। इसके अलावा 100 मीटर के दायरे के बाहर सिर्फ दो वाहन ही रखे जा सकते है। इस बार उम्मीदवार आनलाइन भी अपना नामांकन भर सकेंगे। 11 हलकों के इन जगहों पर होंगे नामांकन

-अमृतसर उत्तरी हलके के नामांकन पत्र नगर निगम कमिश्नर रंजीत एवेन्यू,

-अमृतसर पश्चिमी के कागज उप मंडल मजिस्ट्रेट एक के कोर्ट रूम दफ्तर उप मंडल मजिस्ट्रेट अमृतसर-वन

-अमृतसर केंद्रीय हलके के लिए नामांकन पत्र अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) 33-34 धर्म सिंह मार्केट दफ्तर

-अमृतसर पूर्वी विधानसभा हलके के लिए नामांकन पत्र लघु सचिवालय की पहली मंजिल पर स्थित सहायक कमिश्नर (शिकायत) के कोर्ट रूम कमरा नंबर 160 में

-अमृतसर दक्षिण के कागज दफ्तर संयुक्त कमिश्नर नगर निगम के कमरा नंबर 202 रंजीत एवेन्यू नगर निगम में लिए जाएंगे।

-अजनाला विधानसभा हलके के लिए कोर्ट रूम उप मंडल मजिस्ट्रेट दफ्तर अजनाला में

-राजासांसी विधानसभा हलके में दफ्तर कार्य साधक अफसर राजासांसी

-मजीठा हलके के लिए नामांकन उप मंडल मजिस्ट्रेट मजीठा के दफ्तर

-जंडियाला हलके के लिए लघु सचिवालय की पहली मंजिल स्थित कमरा नंबर 110

-अटारी विधानसभा हलके के लिए उप मंडल मजिस्ट्रेट-2 के दफ्तर

-बाबा बकाला विधानसभा हलके के लिए उप मंडल मजिस्ट्रेट बाबा बकाला साहिब के दफ्तर में इन पार्टियों ने उतारे उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी ने अपने सभी 11 विधानसभा हलकों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं जबकि अकाली-बसपा ने 10 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। इसी तरह कांग्रेस ने 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं। भारतीय जनता पार्टी और पंजाब लोक कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों का अभी तक एलान किया है। भाजपा और पीएलसी ने हलका दक्षिण और हलका नार्थ में उम्मीदवार उतारे है, जबकि बाकी के नौ हलकों के लिए अभी उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है। हलका पूर्वी से अकाली दल ने नहीं उतारा उम्मीदवार

हलका पूर्वी से अकाली दल ने अभी तक अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। यहां से पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव मैदान में है और इस समय चर्चा यह है कि हलका पूर्वी से बिक्रम सिंह मजीठिया चुनाव लड़ सकते है। इसी की कशमकश अभी तक चल रही है। इसके अलावा हलका अटारी से कांग्रेस का उम्मीदवार ऐलान नहीं किया गया है। यहां से विधायक तरसेम डीसी का टिकट कटने की संभावना जताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी