नारायणगढ़ की गोशाला में व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग

नगर निगम की ओर से संचालित नारायणगढ़ स्थित गोशाला में रखी गईं गायों के संरक्षण के लिए एंटी क्राइम एंड एनिमल प्रोटेक्शन एसोसिएशन के सदस्यों ने नगर निगम कमिश्नर संदीप रिषी से मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:19 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:19 PM (IST)
नारायणगढ़ की गोशाला में व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग
नारायणगढ़ की गोशाला में व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग

जासं, अमृतसर : नगर निगम की ओर से संचालित नारायणगढ़ स्थित गोशाला में रखी गईं गायों के संरक्षण के लिए एंटी क्राइम एंड एनिमल प्रोटेक्शन एसोसिएशन के सदस्यों ने नगर निगम कमिश्नर संदीप रिषी से मुलाकात की। एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. रोहण मेहरा ने कहा कि गोशाला की स्थिति में सुधार किया जाए। संदीप रिषी ने निगम अधिकारियों को बुलाकर गोशाला की व्यवस्था में हर तरह का सुधार करने का आदेश दिया। डा. रोहण मेहरा ने कहा कि गोशाला में जो गायें घायल होकर गिर जाती है उन्हें उठाने के लिए मशीन लगाई जाए। रविवार को सफाई नहीं की जाती। गायों के लिए चारा कम आता है।

निगम कमिश्नर ने कहा कि फिलहाल गायों को ठंड से बचाने के लिए शीट्स लगा दी गई हैं। रविवार को सफाई के लिए कर्मचारी लगाया जाएगा। इसके अलावा चारे के लिए एनिमल हसबेंड्री विभाग को निर्देश दिए जाएंगे। डा. रोहण के अनुसार इससे पूर्व वह कैबिनेट मंत्री डा. राजकुमार वेरका से मिले थे। उन्होंने निगम कमिश्नर को गोशाला में व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कमेटी बनाने को कहा था। अब देखना यह है कि निगम इस बार भी वायदा ही कर रही है या फिर वास्तव में गायों के लिए कुछ करेगी। इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डा. राजीव मल्होत्रा, जिला इंचार्ज अजय शिगारी, चंचल जीत, सजन जीत सिंह, अनिकेत मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी