कर्मियों की मांगों को लेकर भारतीय सफाई सैनिक दल यूनियन हुई सक्रिय

भारतीय सफाई सैनिक दल यूनियन ने सफाई सेवकों की मांगों संबंधी एक ज्ञापन निगम के सेहत अधिकारी डा. किरण कुमार को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jun 2022 09:14 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2022 09:14 PM (IST)
कर्मियों की मांगों को लेकर भारतीय सफाई सैनिक दल यूनियन हुई सक्रिय
कर्मियों की मांगों को लेकर भारतीय सफाई सैनिक दल यूनियन हुई सक्रिय

जासं, अमृतसर : भारतीय सफाई सैनिक दल यूनियन ने सफाई सेवकों की मांगों संबंधी एक ज्ञापन निगम के सेहत अधिकारी डा. किरण कुमार को सौंपा। यूनियन के प्रधान नरेश कुमार ने बताया कि नगर निगम में सफाई सेवकों और दर्जा चार कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार की मुश्किलें आ रही हैं, जिसका हल करवाने के लिए उन्होंने ज्ञापन सौंपा है। उसमें कर्मचारियों को एक से सात तक वेतन मिलना चाहिए, सफाई सेवकों को शनिवार और त्यौहार की छुट्टियों के पैसे वेतन से अलग मिलने चाहिए, पीएफ की पूरी प्रोसेसिग करके सफाई कर्मचारियों को पीएफ का अकाउंट नंबर देना चाहिए, सफाई सेवक की किसी हादसे में मौत होने पर उसकी बनती राशि दो लाख रुपये एक्स ग्रेशिया एक सप्ताह के भीतर उसके पारिवारिक सदस्यों को देनी चाहिए, सफाई सेवक का दर्जा चार कर्मचारियों के मेडिकल कार्ड बनाया जाए, ताकि वह अपने साथ-साथ अपने पारिवारिक सदस्यों का इलाज करवा सकें, सफाई कर्मचारियों को रिटायरमेंट से तीन महीने पहले नोटिस से सूचित किया जाए।

chat bot
आपका साथी