कोलंबिया व अल साल्वाडोर के राजदूत ने व्यापारियों से की चर्चा

फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन शाल क्लब और इंडियन चेंबर आफ इंटरनेशनल बिजनेस के सहयोग से एक सेशन आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:57 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:57 PM (IST)
कोलंबिया व अल साल्वाडोर के राजदूत ने व्यापारियों से की चर्चा
कोलंबिया व अल साल्वाडोर के राजदूत ने व्यापारियों से की चर्चा

जागरण संवाददाता, अमृतसर : फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन, शाल क्लब और इंडियन चेंबर आफ इंटरनेशनल बिजनेस के सहयोग से एक सेशन आयोजित किया गया। इसमें कोलंबिया की राजदूत मारियाना पाचेको और अल साल्वाडोर के राजदूत गुइलेर्मो रुबियो फुनेस विशेष तौर पर मौजूद रहे। दोनों राजदूतों ने निर्यातकों के लिए विभिन्न योजनाओं और निवेश के अवसरों पर चर्चा की है। उन्होंने वहां मौजूद सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे हमेशा फियो के माध्यम से उनसे संपर्क कर सकते हैं ताकि सभी चीजों पर पहले से चर्चा और निपटारा हो सके। इस पर सभी लोगों ने व्यापारिक सांझ बढ़ने और इस पर हुई चर्चा की काफी सराहना की। फियो के नार्थ जोन के हेड अश्वनी कुमार ने कहा कि निकट भविष्य में इस तरह के और भी सेशन आयोजित किए जाएंगे, जिससे की व्यापार को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि कपड़ा, फार्मा, लोहा और इस्पात आदि जैसी कई वस्तुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी ताकि निर्यातक विभिन्न नीतियों के अनुसार योजना बनाई जा सकें।

chat bot
आपका साथी