शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने डाला था तेजाब

जागरण संवाददाता, अमृतसर रमदास थानांतर्गत पड़ते मलकपुर गांव के बस अड्डे के पास शुक्रवार की दोपहर युव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 06:49 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 06:49 PM (IST)
शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने डाला था तेजाब
शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने डाला था तेजाब

जागरण संवाददाता, अमृतसर

रमदास थानांतर्गत पड़ते मलकपुर गांव के बस अड्डे के पास शुक्रवार की दोपहर युवती पर उसी के प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिल कर तेजाब डाला था। बताया जा रहा है कि पीड़िता और उसके परिवार ने संगतपुरा गांव के इंद्रजीत ¨सह के साथ शादी करने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने जांच के बाद इंद्रजीत ¨सह, उसका रिश्तेदार व गगोमाहल कांव निवासी जोबनजीत ¨सह और तेजाब बेचने वाले संगतपुरा निवासी सुखबीर ¨सह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, तेजाब की बोतल और अन्य सामान बरामद कर लिया है।

एसएसपी देहाती परमपाल ¨सह और एसपी शैलेंद्र ¨सह शैली ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि तेजाब कांड की पीड़िता रोजाना की तरह कॉलेज की बस से अपने घर पहुंची रही थी। रास्ते में कुछ ही दूरी पर बाइकसवार दो युवकों ने उसके चेहरे और गर्दन पर तेजाब फेंक दिया था। एसएसपी ने बताया की कुछ ही देर में पुलिस ने संगतपुरा निवासी इंद्रजीत ¨सह को गिरफ्तार कि तो उसने सारा सच कबूल कर लिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपित इंद्रजीत ने स्वीकार किया है कि वारदात को अंजाम देने के लिए उसने अपने रिश्तेदार जोबनजीत को साथ लिया था। आरोपित ने बताया कि कुछ समय पहले उसका युवती के साथ प्रेम संबंध था। वह लड़की से शादी करना चाहता था। उसने जब शादी की बात आगे बढ़ाई तो युवती और उसके परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने अपनी प्रेमिका को सबक सिखाने की ठान ली थी। करीब तीन साल बाद इंद्रजीत ¨सह को लगने लगा था कि अगर अब वह अपनी पूर्व प्रेमिका को किसी तरह का नुकसान पहुंचाएगा तो उसपर किसी को शक नहीं होगा। शुक्रवार की दोपहर उसने संगतपुरा के तेजाब बेचने वाले सुखबीर ¨सह से तेजाब खरीदा और अपने रिश्तेदार को बाइक पर बैठाकर युवती के रास्ते में चला गया। जैसे ही लड़की घर जाने के लिए रास्ते पर चलने लगी तो कुछ ही दूरी पर पहुंचकर इंद्रजीत ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया।

एसएसपी देहाती परमपाल सिंह ने बताया कि तेजाब बेचने वालों को खरीददार का नाम-पता व फोन नं. लिखना जरूरी होता है। साथ उसकी पहचान पत्र भी लेना जरूरी है। लेकिन दुकानदार ने ऐसा नहीं किया। फिलहाल पुलिस ने सुखबीर के कब्जे से तेजाब की एक कैन भी बरामद की है।

chat bot
आपका साथी