सुल्तानविड के डिपो होल्डरों पर घोटाला करने के लगाए आरोप

। वार्ड 33 में आते गांव सुल्तानविड इलाके की गेहूं वितरण समिति की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष डॉ. सुपेंद्र सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 06:07 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 06:07 PM (IST)
सुल्तानविड के डिपो होल्डरों पर 
घोटाला करने के लगाए आरोप
सुल्तानविड के डिपो होल्डरों पर घोटाला करने के लगाए आरोप

संवाद सूत्र, अमृतसर

वार्ड 33 में आते गांव सुल्तानविड इलाके की गेहूं वितरण समिति की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष डॉ. सुपेंद्र सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में हुई।

बैठक में गेहूं वितरण समिति के सदस्यों अर्जन सिंह, पदम शर्मा, गुरचरण सिंह, सुखपाल सिंह, दलजीत सिंह विक्की, जसविदर सिंह, बलविदर सिंह आदि ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा जरूरतमंदों को मिलने वाला प्रति सदस्य 15 किलो गेहूं व तीन किलो दाल वितरण में गांव सुल्तानविड के डिपो होल्डरों द्वारा घोटाला किया जा रहा है। कोरोना संकट में लोग पहले से ही आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं और ऊपर से डिपो होल्डर लोगों को चना लगा रहे है। समिति ने सरकार से सुल्तानविड के डिपो होल्डरों की चेकिंग करवाने की मांग की।

उधर, फूड सप्लाई विभाग के अधिकारी मुनीश कुमार ने कहा कि गांव सुल्तानविड के डिपो होल्डरों की पड़ताल करके सरकारी अनाज प्रति सदस्य के आधार पर लोगों को दिया जाएगा और कम वजन तोलने वाले डिपो धारकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी