बच्चों ने अध्यापकों को फूल दे मनाया अध्यापक दिवस

हरीपुरा स्थित माउंट एंजल स्कूल में अध्यापक दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 06:42 AM (IST)
बच्चों ने अध्यापकों को फूल दे मनाया अध्यापक दिवस
बच्चों ने अध्यापकों को फूल दे मनाया अध्यापक दिवस

जागरण संवाददाता, अमृतसर : हरीपुरा स्थित माउंट एंजल स्कूल में अध्यापक दिवस मनाया गया। स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी अध्यापिकाओं और प्रिसिपल को फूल भेंट कर टीचर्स डे की शुभकामनाएं दी। प्रिसिपल नीतू शर्मा ने अध्यापक दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था। डॉ. राधाकृष्ण खुद भी एक अध्यापक थे। बाद में उन्होंने देश की आजादी में अपना योगदान दिया था और आजाद भारत के पहले उप-राष्ट्रपति के तौर पर चुने गए थे। डॉ. राधाकृष्ण की मौत के बाद भारत सरकार की ओर से उनके जन्मदिन 5 सितंबर को अध्यापक दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की थी। उनके जन्मदिन पर अध्यापक दिवस मनाया जाना, डॉक्टर साहिब के लिए श्रद्धांजलि थी।

chat bot
आपका साथी