ड्रेन की गंदगी सड़क पर फेंकने पर तनाव, रुकवाया काम

पडोरी लुबाना रोड पर पड़ती ड्रेन की सफाई करने के लिए पहुंचे इरिगेशन विभाग के अधिकारियों व फैक्टरी मालिकों में माहौल उस समय तनावपूर्ण बन गया जब मशीन के चालक द्वारा ड्रेन से गंदगी निकालकर रास्ते में फेंकनी शुरू कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 05:52 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2019 06:27 AM (IST)
ड्रेन की गंदगी सड़क पर फेंकने पर तनाव, रुकवाया काम
ड्रेन की गंदगी सड़क पर फेंकने पर तनाव, रुकवाया काम

संवाद सहयोगी, वेरका : पडोरी लुबाना रोड पर पड़ती ड्रेन की सफाई करने के लिए पहुंचे इरिगेशन विभाग के अधिकारियों व फैक्टरी मालिकों में माहौल उस समय तनावपूर्ण बन गया, जब मशीन के चालक द्वारा ड्रेन से गंदगी निकालकर रास्ते में फेंकनी शुरू कर दी गई, जिससे मार्ग बंद हो गया जिससे गुस्साए फैक्टरी मालिकों ने सफाई का काम रुकवा दिया। इसके बाद इरिगेशन विभाग के अधिकारियों ने फैक्टरी मालिकों को मामला दर्ज करने की चेतावनी दी जिस पर फैक्टरी मालिकों की अधिकारियों के साथ काफी बहसबाजी हुई। जानकारी देते हुए राहुल जैन, रोहित खन्ना, संजय खन्ना, अजैब सिंह, अनुभव, दीप वर्मा, अश्वनी कुमार, रंजीत कुमार, सतीश कुमार, सचिन, शिव अरोड़ा, अंकुश अरोड़ा आदि ने बताया कि ड्रेन के साथ साथ 10 से 15 फैक्टरियां हैं। तीन वर्ष से सभी फैक्टरी मालिकों को इरिगेशन विभाग के अधिकारियों की धक्केशाही का शिकार होना पड़ता है। विभाग के कर्मचारियों द्वारा ड्रेन की सफाई करने के दौरान गंदगी को रास्ते में फेंकने से रास्ता बंद हो जाता है, जिस कारण फैक्टरियों के मजदूरों को काफी परेशानी आती है। मजदूरों के काम पर न आने के कारण कारोबार प्रभावित होता है। मामला सुलझाने की जगह अधिकारी मामला दर्ज करने की धमकी दे रहे हैं। इस संबंधी इरिगेशन विभाग के एक्सईएन कुलविदर सिंह ने कहा, किसी ने धमकी नहीं दी है बल्कि फैक्टरी मालिकों की मुश्किलों को ध्यान में रखते ड्रेन की गंदगी को उठा दिया है।

chat bot
आपका साथी