एनटीएसई पास करने वाले स्प्रिंग डेल के विद्यार्थी सम्मानित

। नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (एनटीएसई) पास करने वाले स्प्रिंग डेल स्कूल के विद्यार्थी अवरीत सिंह कौड़ा मनकरण सिंह व पर्ल अतरी को प्रिसिपल राजीव कुमार शर्मा ने सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 12:23 AM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 12:23 AM (IST)
एनटीएसई पास करने वाले  स्प्रिंग डेल के विद्यार्थी सम्मानित
एनटीएसई पास करने वाले स्प्रिंग डेल के विद्यार्थी सम्मानित

संवाद सहयोगी, अमृतसर

नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (एनटीएसई) पास करने वाले स्प्रिंग डेल स्कूल के विद्यार्थी अवरीत सिंह कौड़ा, मनकरण सिंह व पर्ल अतरी को प्रिसिपल राजीव कुमार शर्मा ने सम्मानित किया। शर्मा ने कहा कि इन विद्यार्थियों ने स्कूल को गौरवान्वित किया है। दूसरे चरण की परीक्षा में भी यह शानदार प्रदर्शन करेंगे।

राजीव शर्मा ने बताया कि एनटीएसई हर वर्ष में एक बार लिया जाता है। नेशनल कौंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिग प्रोग्राम का उद्देश्य प्रतिभा और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों कि पहचान करना और उनको उत्साहित करना है ताकि उन्हें विषयों के बारे में और जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि स्कूल ट्रेनिग देकर विद्यार्थियों की शिक्षा संभावना को निखारने की पूरी कोशिश करता है ।

chat bot
आपका साथी