बॉक्सर एनम संधू को मिन्नी मैरीकॉम अवार्ड

जागरण संवाददाता, अमृतसर : हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यान सिहं के जन्मदिवस पर यंग स्पोट्स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Aug 2017 07:44 PM (IST) Updated:Thu, 31 Aug 2017 07:44 PM (IST)
बॉक्सर एनम संधू को मिन्नी मैरीकॉम अवार्ड
बॉक्सर एनम संधू को मिन्नी मैरीकॉम अवार्ड

जागरण संवाददाता, अमृतसर : हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यान सिहं के जन्मदिवस पर यंग स्पो‌र्ट्स एंड वेलफेयर सोसायटी ने सम्मान समारोह करवाया। इसमें बॉक्सर एनम संधू को मिन्नी मैरीकॉम अवार्ड से सम्मानित किया गया। सोसायटी के प्रधान शाम सुंदर शर्मा के निर्देशानुसार महासचिव खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त कोच राजन कुमार सूर्यवंशी के सहयोग से आयोजित समारोह में ह्यूमन राइट्स ऑफ प्रोटक्शन कौंसिल के प्रदेश चेयरमैन प्रवीन सहगल मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। आर्मी के बॉक्सिंग खिलाड़ी अवतार सिहं जीएनडीयू व खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के मान्यता प्राप्त कोच मनीश कोहली विशेष तौर पर पहुंचे। राष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच बलकार ¨सह की शिष्या व पंजाब की सबसे छोटी आयु की बॉ¨क्सग खिलाड़ी एनम संधू को सम्मानित कर भविष्य में भी शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर सौरभ सहगल, शैफी संधू, भू¨पदर मनन, जीएस संधू, बल¨जदर सिहं मट्टू, दीपिका, दमनप्रीत कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी