मंत्री सोनी ने वार्ड 49 में गलियां बनाने का काम शुरू करवाया

। कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी ने बुधवार को अपने निवास से केंद्रीय विधानसभा हलके की बाहरी वार्डों में रहने वाले बाहरी राज्यों के मजदूरों के लिए अनाज के छह ट्रक रवाना किए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 11:07 PM (IST)
मंत्री सोनी ने वार्ड 49 में गलियां 
बनाने का काम शुरू करवाया
मंत्री सोनी ने वार्ड 49 में गलियां बनाने का काम शुरू करवाया

जागरण संवाददाता, अमृतसर

कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी ने बुधवार को अपने निवास से केंद्रीय विधानसभा हलके की बाहरी वार्डों में रहने वाले बाहरी राज्यों के मजदूरों के लिए अनाज के छह ट्रक रवाना किए। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में यह राशन 850 परिवारों को बांटा जाना है।

उन्होंने पार्षदों से कहा कि यह राशन सिर्फ जरुरतमंद परिवारों में ही बांटा जाए, ताकि कोई भी बाहरी राज्य का मजदूर भूखा नहीं रहे। इसके साथ ही सोनी ने वार्ड नंबर 49 में 50 लाख रुपए की लागत से गलिया व बाजार बनाने के काम की शुरुआत करवाई। उन्होंने कहा कि दो माह के भीतर ही वार्ड 49 की सभी गलियां और बाजार बना दिए जाएंगे। उन्होंन अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस काम में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने मिशन फतेह के तहत लोगों को कोविड-19 से बचाव को लेकर जागरूक किए जाने वाले अभियान की सराहना की। इस अवसर पर पार्षद विकास सोनी, एसीपी प्रवेश कुमार, सुनील काउटी, सुरेश कुमार, पवन कुमार, संजय सेठ, गौरव शर्मा और सुनील कुमार भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी