प्रॉपर्टी टैक्स न भरने पर निगम ने छह संस्थानों पर जड़ा ताला

मेयर और कमिश्नर के निर्देशों पर पूर्वी जोन में टैक्स डिफाल्टरों पर कार्रवाई की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 12:49 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 12:49 AM (IST)
प्रॉपर्टी टैक्स न भरने पर निगम ने छह संस्थानों पर जड़ा ताला
प्रॉपर्टी टैक्स न भरने पर निगम ने छह संस्थानों पर जड़ा ताला

जागरण संवाददाता, अमृतसर : नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग की टीम ने मेयर और कमिश्नर के निर्देशों पर पूर्वी जोन में टैक्स डिफाल्टरों पर कार्रवाई की। सुपरिंटेंडेंट धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में निकली टीम ने छह संस्थानों पर ताला जड़ दिया। चार संस्थानों मौके पर भुगतान करते हुए कार्रवाई से जान छुड़ाई।

विभागीय टीम ने सबसे चमरंग रोड पर बर्तनों के शोरूम पर दस्तक दी। विभागीय टीम ने शोरूम प्रबंधों की बहस हुई और उन्होंने सियासी दबाव भी डलवाया, लेकिन मौके पर चेक दिए जाने के बाद ही विभागीय टीम ने उन्हें राहत दी। इसके बाद टीम ने सुल्तानविड रोड स्थित स्वाइस रेस्टोरेंट, पूल स्नूकर और हेल्थ केंद्र सेंटर को सील किया। जोड़ा फाटक के पास टीम ने बिल्डिग मेटीरियल की दुकान को सील किया, जबकि कबाड़ की दुकान वाले की ओर से दस्तावेज जल्द मुहैया करवाने का आश्वासन देने पर आज सीलिग से राहत दी गई। इसी रोड पर सेलो होटल प्रबंधकों ने भी मौके पर ही टैक्स के चेक दिए और सीलिग रुकवाई। शिवाला फाटक के पास दो सीलिग की। सीलिग टीम के इंस्पेक्टर राममूर्ति, जतिदर शर्मा, एएसआई पलविदर सिंह, अवतार सिंह के अलावा विभागीय टीम के सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी