सलमान पहलवान का भारत कुमार टाइटल से सम्मान

। भगतांवाला स्थित विजय कुमार उर्फ बिल्ला पहलवान भारत केसरी के अखाड़े के सलमान पहलवान ने भारत कुमार का खिताब जीता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Jun 2019 12:09 AM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2019 12:09 AM (IST)
सलमान पहलवान का भारत कुमार टाइटल से सम्मान
सलमान पहलवान का भारत कुमार टाइटल से सम्मान

हरदीप रंधावा, अमृतसर

भगतांवाला स्थित विजय कुमार उर्फ बिल्ला पहलवान भारत केसरी के अखाड़े के सलमान पहलवान ने भारत कुमार का खिताब जीता है।

अखाड़ा अमृत पहलवान सुल्तानपुरी दिल्ली की ओर से करवाए कुश्ती मुकाबले में उन्होंने यह खिताब हासिल करके गुरु नगरी का नाम रोशन किया है। उस्ताद विजय कुमार उर्फ बिल्ला पहलवान भारत केसरी ने अपने शागिर्द सलमान पहलवान को आगे बढ़ने के लिए उत्साहित करते हुए आशीर्वाद दिया। उन्होंने बताया कि भारत कुमार का खिताब जीतने के लिए कुश्ती मुकाबले में पंजाब सहित दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश से 100 के करीब पहलवानों ने भाग लिया था। पंजाब के विभिन्न हिस्सों से करीब 10 पहलवानों ने मुकाबले में भाग लिया, जिनमें अमृतसर के सलमान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 75 किलोग्राम भारवर्ग में कुश्ती का खिताब जीतकर पहला स्थान हासिल किया है। अखाड़ा अमृत पहलवान सुल्तानपुरी दिल्ली के प्रबंधकों ने सलमान पहलवान को 11 हजार रुपए नकद व इनाम के रूप में गदा देकर सम्मानित किया है। अखाड़े व परिवार में खुशी का आलम सलमान पहलवान ने बताया कि उन्होंने पिछले सात-आठ सालों से पहलवानी के लिए अखाड़े में आना शुरू किया था। अब तक वह कई कुश्ती मुकाबलों में पहलवानी दिखाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि अखाड़ा अमृत पहलवान सुल्तानपुरी दिल्ली द्वारा आयोजित कुश्ती मुकाबले में भारत कुमार का खिताब हासिल करने के बाद उनके उस्ताद विजय कुमार उर्फ बिल्ला पहलवान भारत केसरी सहित उनके परिवार में खुशी का आलम है। उन्होंने बताया कि पहलवानी का शौक उन्हें अपने चाचा लड्डू पहलवान को देखकर जागा था और उनके दादा चमन पहलवान भी पहलवानी के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखते थे। पहलवानी में नाम रोशन करना है मकसद हकीमां गेट स्थित अमृत हाई स्कूल से हाल ही में बाहरवीं क्लास पास कर चुके सलमान की दो बहनें हैं। जबकि उनके पिता भगत सिंह नगर निगम में मुलाजिम और मां गृहणी हैं। सलमान का कहना है कि वर्तमान समय में नशे की दलदल में धंस चुकी युवा पीढ़ी को बाहर निकालने व बचाने के लिए वह युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनना चाहता है। उस्ताद विजय कुमार उर्फ बिल्ला पहलवान भारत केसरी के साथ-साथ अपने चाचा लड्डू पहलवान व दादा चमन लाल की तरह देश-विदेश में नाम रोशन करना ही उसका मकसद है।

chat bot
आपका साथी