कार्रवाई की मांग के लिए सड़क जाम की

गांव गोपालपुरा में बीते दिन डॉ. भीम राव अंबेदकर की पार्क को सरपंच व उसके ससुराल द्वारा कुछेक व्यक्तियों से मिलकर कब्जा करने की शिकायत पुलिस प्रशासन को दी थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 05:57 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 05:57 PM (IST)
कार्रवाई की मांग के लिए सड़क जाम की
कार्रवाई की मांग के लिए सड़क जाम की

संवाद सहयोगी, वेरका : गांव गोपालपुरा में बीते दिन डॉ. भीम राव अंबेदकर की पार्क को सरपंच व उसके ससुराल द्वारा कुछेक व्यक्तियों से मिलकर कब्जा करने की शिकायत पुलिस प्रशासन को दी थी। इसके बावजूद कार्रवाई न करने के विरोध में भगवान वाल्मीकि आदि धर्म समाज के संचालक मेघनाथ की अगुवाई में बटाला रोड जाम की। इस दौरान लोगों ने सरकार व गांव की सरपंच के खिलाफ नारेबाजी की। धरने में भगवान वाल्मीकि एकता संघर्ष दल, बाबा साहिब डॉ. भीम राव अंबेदकर सोशल सोसायटी, वाल्मीकि यूथ फेडरेशन पंजाब, मनरेगा मजदूर एकता यूनियन अमृतसर आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। मेघनाथ ने कहा कि चार महीने पहले गांव की सरपंच व उसके ससुर द्वारा कुछ व्यक्तियों से मिलकर डॉ. भीम राव अंबेदकर के नाम पर बनी पार्क पर कब्जा करने की कोशिश की। इस बारे में पुलिस थाना कत्थूनंगल व डिप्टी कमिश्नर अमृतसर को शिकायत दी पर कोई कार्रवाई नहीं की। प्रदर्शनकारियों ने चेताया कि अगर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई न की तो धरना जारी रहेगा। वही डीएसपी मजीठा योगेश्वर सिंह गोराया, डीएसपी बाबा बकाला हरकृष्ण, बीडीपीओ मजीठा संदीप मल्होत्रा, नायब तहसीलदार मजीठा जसबीर सिंह संधू मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को दस दिन में कार्रवाई करने का भरोसा दिया। इसके बाद यातायात बहाल हुआ। इस अवसर पर चेयरमैन संदीप जंडियाला, रवि गिल, लाडा, रूबी, जोगिदर सिंह, सेवा सिंह, सरबजीत सिंह, बलराज कौर, राज कौर, सरबजीत कौर, कमला, रानी, चंद्र कला, बीर कौर, लखविदर सिंह, दलबीर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी