हाथी गेट का रास्ता को बंद करने विरोध

हाथी गेट के नीचे से गुजरने वाले रास्ते पर बैरीकेड लगाने का विरोध इलाका वासियों ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jul 2019 12:59 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jul 2019 12:59 AM (IST)
हाथी गेट का रास्ता को बंद करने विरोध
हाथी गेट का रास्ता को बंद करने विरोध

जागरण संवाददाता, अमृतसर : हाथी गेट के नीचे से गुजरने वाले रास्ते पर बैरीकेड लगाने का विरोध इलाका वासियों ने किया। भाजपा जिला महामंत्री डॉ. राम चावला ने रास्ता बंद करने की कार्रवाई का कड़ा संज्ञान लिया। इलाका वासियों ने डा. राम चावला की अगवाई में एतराज जताया और कहा कि इस रास्ते को अवरोध लगा कर बंद नहीं करने दिया जाएगा।

गौर हो कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हृदय प्रोजेक्ट के अधीन अमृतसर के विरासती गेटों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। उन्हें अपना पुराना विरासती लुक देकर संवारा जा रहा है, लेकिन इसकी आड़ में अब जिला प्रशासन इन विरासती गेटों के नीचे से गुजरने वाले रास्ते बंद किए जा रहे हैं। जिसके खिलाफ इलाका निवासी विरोध कर रहे हैं। राम चावला ने कहा कि अमृतसर वाल सिटी के कुल 12 गेट हैं, जिनमे से अभी हाथी गेट का जीर्णोद्धार पूर्ण होने की कगार पर है और इसके नीचे से गुजरने वाले रास्ते को दोनों तरफ से पिल्लर बना कर बंद कर दिया गया है। हालांकि प्रोजेक्ट के अधीन ऐसा कुछ भी नहीं है, सिर्फ इन सभी गेटों को उनका विरासती स्वरूप वापिस दिया जाना है। राम चावला ने जिला प्रशासन से पत्र लिख कर हाथी गेट से निकलने वाले रास्ते को खोलने की अपील की है। राम चावला ने कहा कि इस गेट के बंद होने से जहां पर गंदगी के ढेर लगने की संभावना है। यह रास्ता बंद होने पर इसके अंदर व बाहर अवैध पार्किंग व रेहड़ियां आदि लग जाएगी। इलाका निवासी इस रास्ते को खुलवा ही दम लेंगे और ऐसा न होने पर इलाका निवासियों ने सडकों पर उतरने की बात कही है। इस अवसर पर दविदर शर्मा प्रधान कटरा मोती राम वेलफेयर ऐससिएशन, विपन जेटली, मुकेश खन्ना, जनार्दन शर्मा, डॉ. राजेश राम मूर्ति, अजय अरोड़ा, रमन राठोर सहित कई लोग उपस्थित थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी