महानगर के शैक्षणिक संस्थानों ने मनाया गणतंत्र दिवस

महानगर के कई स्कूलों में गणतंत्र दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत व कविताएं गाकर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 12:48 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 12:48 AM (IST)
महानगर के शैक्षणिक संस्थानों ने मनाया गणतंत्र दिवस
महानगर के शैक्षणिक संस्थानों ने मनाया गणतंत्र दिवस

संवाद सहयोगी, अमृतसर : महानगर के कई स्कूलों में गणतंत्र दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत व कविताएं गाकर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी।

टाइनी किड्स इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस प्रिंसिपल बंदना दत्ता व डायरेक्टर अनिल दत्ता की अगुआई में मनाया गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। इस अवसर पर ममता अरोड़ा, सलोनी थापा, तान्या, सुप्रीत, हरप्रीत, अमनदीप, प्रिया, रितु, नवदीप, ज्योति, सिमरन, रजनी मौजूद थे।

सेंट पीटर कॉन्वेंट स्कूल में प्रिंसिपल पूजा प्रभाग करो और चेयरपर्सन रंजीत कौर संधू की अगुआई में गणतंत्र दिवस मनाया गया।

सेंट सारंगधर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल रजनी डोगरा की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर अश्वनी डोगरा, सूक्ष्म शर्मा, डीवी गुप्ता, डॉ. विमल छाबड़ा, डॉ. कुसुम डोगरा, ज्योति सरीन, नीरज, सुमन, जीवनजोत, नकुल, श्रीधर कर्ण, अंजु, रेनू शर्मा, कंचन, संजू, मीतू, पूनम, सीमा आदि मौजूद थे।

अशोक वाटिका पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रिंसिपल आंचल ने झंडा फहराकर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

फतेहगढ़ चूडियां रोड स्थित डीडीआइ स्कूल में प्रिंसिपल शबनम की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रिंसिपल शबनम शर्मा ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

डीएवी पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों ने देश भक्ति के गीत गाए व कविताओं का उच्चारण किया। रीजनल डॉयरेक्टर पंजाब जोन ए डॉ. नीलम कामरा, स्कूल के मैनेजर डॉ. राजेश कुमार व प्रधानाचार्या डॉ. नीरा शर्मा ने विद्यार्थियों व स्टाफ के सदस्यों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

एक्सेलसम हाई स्कूल में प्रिंसिपल गीता ग्रेवाल की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस मनाया गया।

कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस डायरेक्टर विनीत अग्रवाल ने की अध्यक्षता में मनाया गया। इस मौके पर श्वेता अग्रवाल व प्रिंसिपल रविंदर कुमार वोहरा ने बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व समझाया।

सौ फुटी रोड स्थित स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल तेजिंदर मल्होत्रा ने बच्चों को गणतंत्र दिवस संबंधी विस्तार पूर्वक अवगत करवाया गया।

सेंट सोल्जर एलाइट कॉन्वेंट स्कूल में 71वां गणतंत्र दिवस डायरेक्टर मंगल सिंह किशनपुरी कि अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल अमरप्रीत कौर, वाईस प्रिंसिपल गुरप्रीत कौर, कोऑर्डिनेटर शिल्पा शर्मा व स्कूल स्टाफ उपस्थित था।

इसी तरह लारेंस हाई स्कूल प्रीत नगर व लावण्या मॉर्डन स्कूल कश्मीर एवेन्यू में गणतंत्र दिवस मनाया गया।

chat bot
आपका साथी