पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल स्टाफ ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला

। पंजाब सरकार मुलाजिमों ने बुधवार को कनाल विभाग के कार्यालय कैंपस में अपनी मांगों के समर्थन में रैली कर राज्य सरकार का पुतला फूंका।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 12:15 AM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 12:15 AM (IST)
पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल स्टाफ ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला
पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल स्टाफ ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला

जागरण संवाददाता, अमृतसर

पंजाब सरकार मुलाजिमों ने बुधवार को कनाल विभाग के कार्यालय कैंपस में अपनी मांगों के समर्थन में रैली कर राज्य सरकार का पुतला फूंका। सांझा मुलाजिम फ्रंट के मंच पर राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों ने कैप्टन सरकार को मुलाजिम विरोधी बताया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। राज्य सरकार के खिलाफ आज की रैली का आयोजन सांझा मुलाजिम मंच के नेतृत्व में किया गया।

मंच के कन्वीनर दलबीर सिंह बाजवा, जगदीश ठाकुर, मनजिदर सिंह, अरविदर सिंह संधू, मदन गोपाल, संजीव सिंह गौराया, सुखदेव सिंह पन्नू, तेजिदर सिंह ढिल्लों, रमेश गिल ने बताया कि 7वें वेतन आयोग की शर्तें लागू करने, पूरानी पेंशन स्कीम बहाल करने और डीए किश्तों की बकाया राशि जारी नहीं कर कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों की जायज मांगें स्वीकार करने के बाद भी नोटीफिकेशन जारी नहीं कर रही।

अब कर्मचारियों को अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा है। आज उन्होंने पंजाब सरकार के खिलाफ रैली कर पुतला फूंका तो इससे पहले मंगलवार को उन्होंने जिला तहसील में रैली की।

उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को सामूहिक छुट्टी लेकर काली झंडियों के साथ बाजारों में जलूस निकालेंगे। सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ से लेकर सब-तहसील स्तर पर पंजाब सरकार के सभी मुलाजिम मार्च करेंगे। इस संर्घष में पटवार यूनियन, कानूगो यूनियन, विभिन्न अध्यापक एसोसिएशनों, सेहत विभाग, कनाल विभाग, पीडब्ल्यूडी और डीसी आफिस के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

आज की रैली में सुरजीत सिंह गोराया, सोमनाथ रोलिया, कनाल विभाग से निर्मल सिंह आनंद, राजिदर सिंह सरकारिया, मनोज कुमार, कर व मेडम महक सोढी, खजाना विभाग से मनजिदर सिंह संधू, राजिदर सिंह मल्ली, पटवार यूनियन से सुभाष चंद, मदन गोपाल, सुखदेव राज कालिया, मखतूल सिंह ने भी संबोधन किया।

इस मौके पर संदीप अरोड़ा, प्रोमिला कुमारी, किरणदीप कौर, कर्मजीत कौर, इंद्रजीत कौर, मनजीत कौर, रमन शर्मा, सुखविदंर सिंह, प्रभजीत सिंह रिशी राय, कर्मजीत कौर, इंद्रजीत कौर, मनजीत कौर, पल्लवी देवगन, अमनदीप सिंह, नरिदर शर्मा, चरण सिंह, राजिदर सिंह, गुरशरणजीत सिंह, ब्रहमदेव सिंह, बलदेव सिंह संधू, अमरजीत सिंह, विजय कुमार, बलविदर सिंह, इंद्र राम, सतनाम सिंह आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी