पंजाब एंड सिध बैंक ने मनाया स्थापना दिवस

पंजाब एंड सिध बैंक ने 112वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाले गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jun 2019 11:46 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 06:34 AM (IST)
पंजाब एंड सिध बैंक ने मनाया स्थापना दिवस
पंजाब एंड सिध बैंक ने मनाया स्थापना दिवस

संवाद सहयोगी, अमृतसर : पंजाब एंड सिध बैंक ने 112वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डालकर बैंक की चढ्दी कला के लिए अरदास की। स्थापना दिवस पर बैंक ने जोनल कार्यालय हाल बाजार में रक्तदान शिविर लगाया। इसमें बैंक कर्मचारियों के अलावा उपभोक्ताओं ने रक्तदान किया। इसके बाद डॉ. भाई वीर सिंह हाल लारेंस रोड में कीर्तन भी करवाया गया। मुख्य तौर पर पहुंचे बैंक के एमडी तथा सीईओ एस हरिशंकर ने कहा कि पंजाब एंड सिध बैंक की हाल बाजार में वर्ष 1908 को शाखा खोली गई थी। बैंक हमेशा अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में लगा हुआ है। गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित बैंक की ओर से हर शहर में धार्मिक समागम करवाए जाएंगे। 24 जून को बैंक की ओर से श्री गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल जीटी रोड में सभ्याचारक कार्यक्रम करवाया जाएगा। यहां डारु फरीद अहमद, गोविद, बीपी विजेंद्रा, हर्षवीर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी