टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू : लोगों में उत्साह, आज से बीस और निजी अस्पतालों में लगेगा टीका

कोरोना वायरस को मात देने और इससे बचाव के लिए सोमवार से कोविशील्ड टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 06:30 AM (IST)
टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू : लोगों में उत्साह, आज से बीस और निजी अस्पतालों में लगेगा टीका
टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू : लोगों में उत्साह, आज से बीस और निजी अस्पतालों में लगेगा टीका

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कोरोना वायरस को मात देने और इससे बचाव के लिए सोमवार से कोविशील्ड टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत हुई। इस चरण के पहले दिन जिले के 15 सरकारी एवं तीन निजी अस्पतालों में 45 से 59 आयु वर्ग तथा 60 से अधिक आयु के बुजुर्गों को टीका लगाया गया। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह दिखा। हालांकि दूसरे चरण के पहले दिन आनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में खामी रही। सरकार की कोविन 2.0 एप रुक-रुक कर चली। ऐसे में लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ। ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए सरकारी अस्पतालों में आए लोगों के आइडी प्रूफ व मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करके टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन लोगों का आनलाइन रजिस्ट्रेशन भी होगा।

सोमवार को पहले दिन 45 से 59 वर्ष के 16 लोगों जबकि 60 से अधिक आयु के 70 बुजुर्गों ने कोरोना से सुरक्षा का कवच पहना। खास बात यह है कि ज्यादातर लोगों ने सरकारी अस्पतालों में निशुल्क टीका लगवाने को तरजीह दी। प्राइवेट अस्पतालों में टीका लगवाने वालों की संख्या महज पांच थी। ये पांच लोग भी 60 साल से अधिक आयु के थे। वहीं सरकारी अस्पतालों में 81 लोगों ने टीका लगवाया। इनमें 65 लोग 60 से आयु वर्ग के थे।

जिले के 15 सरकारी एवं तीन निजी अस्पतालों में कोरोना टीकाकरण किया गया। इनमें स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइन वारियर्स ने भी डोज लगवाई। आज 96 स्वास्थ्य कर्मियों व 547 फ्रंटलाइन वारियर्स ने टीका लगवाया। वहीं 210 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी डोज लगवाई। कुल 939 को टीका लगाया गया। आज इन निजी अस्पतालों में भी होगा टीकाकरण

सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने कहा कि सोमवार को तीन निजी अस्पताल टीकाकरण अभियान में जुड़े थे। जिले के बीस बड़े निजी अस्पतालों में मंगलवार से टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इनमें अमनदीप अस्पताल, ईएमसी, पार्वती देवी अस्पताल, लाइफ केयर जैसे बड़े अस्पताल शामिल हैं। इन अस्पतालों में 250 रुपये देकर टीका लगवाया जा सकता है, जबकि सरकारी अस्पतालों में यह निशुल्क है। निजी अस्पतालों द्वारा स्वास्थ्य विभाग से टीका लेते वक्त ही भुगतान किया जाना है। वह 150 रुपये में टीका खरीदेगा और इसे लगाने की एवज में 250 रुपये लेगा। डा. चरणजीत के अनुसार आज पोर्टल में रजिस्ट्रेशन नहीं हुई, पर हमने ऑफलाइन रिकाड सहेजकर टीका लगाया है। कल से पोर्टल पूरी तरह काम करने लगेगा। 45 से 59 आयु वर्ग के लोग डाक्टर से मेडिकल सर्टिफिकेट लाएं। 60 साल से अधिक आयु के लोगों को आईडी प्रूफ लाना होगा। 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकण अभियान के तहत अब तक बीस हजार लोगों केा टीका लगा चुका है। यह टीका पूर्णत: सुरक्षित है। पत्नी के साथ सेटेलाइट अस्पताल में सांसद औजला ने लगवाया टीका

सांसद गुरजीत सिंह औजला व उनकी पत्नी अंदलीब औजला ने रंजीत एवेन्यू स्थित सेटेलाइट अस्पताल में टीका लगवाया। इससे पूर्व आइटीबीपी के जवान कोरोना टेस्ट करवाने के लिए लाइन में खड़े थे। जैसे ही औजला पत्नी के साथ अस्पताल पहुंचे, स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी उनकी आवभगत में जुट गए। आइटीबीपी के जवान एक घंटा तक लाइन में खड़े रहे, पर जब उनका टेस्ट नहीं हुआ तो वे अस्पताल से बाहर चले गए। सांसद औजला को विदा करने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी फ्री हुए तब ये जवान पुन: लाइन में लगे और टेस्ट करवाया। उत्साह के बीच शारीरिक दूरी की उड़ी धज्जियां

कोरोना टीका लगवाने आए लोग शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे। सिविल अस्पताल सहित सेटेलाइट अस्पताल रंजीत एवेन्यू में शारीरिक दूरी के नियम की जमकर धज्जियां उड़ीं। लोग लाइन में तो खड़े थे, पर दो गज की दूरी नहीं बनाई। एक दूसरे को धक्का मुक्की करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करते रहे। ये लोग खुद कोरोना से बचने का कवच पहनने आए थे या कोरोना बांटने? सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने सेटेलाइट अस्पताल के स्टाफ को फटकार लगाकर कहा कि लोगों को दो गज की दूरी बनाकर रखना सुनिश्चित किया जाए। दो मरीजों की मौत, सरकारी अध्यापक सहित 45 पाजिटिव

कोरोना संक्रमित दो लोगों की सोमवार को मौत हो गई, जबकि 45 नए पाजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। मृतकों में सुंदर नगर निवासी 77 वर्षीय बुजुर्ग व 61 वर्षीय अजनाला निवासी महिला शामिल हैं। नए पाजिटिव मरीजों में 24 कम्युनिटी से हैं, जबकि 21 कांटेक्ट से। इनमें एक सरकारी स्कूल अजनाला हेर का एक अध्यापक भी पाजिटिव रिपोर्ट हुआ है। अब कुल संक्रमितों की संख्या 15777 है। इनमें से 14693 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस बढ़कर 487 हो गए हैं। दुर्भाग्यवश अब तक कुल 597 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी