पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

। ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी को लेकर जिला पुलिस ने अ‌र्द्ध सैनिक बल के जवानों के साथ कई जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Jun 2019 12:28 AM (IST) Updated:Sun, 02 Jun 2019 06:32 AM (IST)
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

जागरण संवाददाता, अमृतसर

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी को लेकर जिला पुलिस ने अ‌र्द्ध सैनिक बल के जवानों के साथ कई जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च को लेकर थाना डी डिवीजन, सिविल लाइन, सुल्तानविड रोड और सदर थाने के अंतर्गत आते इलाकों को चुना गया था। पुलिस कमिश्नर सुधांशु शेखर श्रीवास्तव ने बताया कि आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के चलते शहर में सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता हैं। उन्होंने गुरु नगरी की जनता से अपील की है कि शरारती तत्वों से बचें। अफवाहों पर यकीन ना करें। अगर कहीं अपराधी छवि का व्यक्ति दिखता है तो उसके बारे में तुरंत संबंधित थाना या फिर पुलिस के कंट्रोल रूम को शिकायत करें।

गौर रहे स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल की पुलिस बब्बर खालसा के दो आतंकियों को बीते दिन गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपितों ने पूछताछ में स्वीकार किया था कि वह मलेशिया में रहने वाले अपने एक साथी के इशारे पर यहां स्लीपर सेल तैयार कर चुके हैं। यही नहीं फंड और हथियारों का बंदोबस्त भी हो चुका है। इसके मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के नजरिए से कमर कस ली है। श्री दरबार साहिब, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है कि संदिग्ध दिखाई देने वाले व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाए।

chat bot
आपका साथी