फुलकारी वूमेंस ऑफ अमृतसर ने करवाया स्पो‌र्ट्स-डे

फिट इंडिया कंपीटीशन कैंपेन के तहत शनिवार को स्पो‌र्ट्स-डे मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Dec 2019 12:16 AM (IST) Updated:Sun, 22 Dec 2019 12:16 AM (IST)
फुलकारी वूमेंस ऑफ अमृतसर ने करवाया स्पो‌र्ट्स-डे
फुलकारी वूमेंस ऑफ अमृतसर ने करवाया स्पो‌र्ट्स-डे

जागरण संवाददाता, अमृतसर : फुलकारी वूमेंस ऑफ अमृतसर ने फिट इंडिया कंपीटीशन कैंपेन के तहत शनिवार को स्पो‌र्ट्स-डे मनाया। संस्था की सदस्य इंदू अरोड़ा की अध्यक्षता में लोहारका रोड स्थित स्कूल में लेमन एंड स्पून, बैलेंस द बुक, स्टिकिग द स्ट्रा, ऑबस्टेकल रेस, म्यूजिकल रेस, टग ऑफ वार, वन लेग रेस में विजेता रही महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर दीपा स्वानी, टीना अग्रवाल, शिवांगी अग्रवाल, आरती खन्ना, पायल मेहरा, दीप शिखा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी