फायरिग की वीडियो बनाने से इंकार किया तो फोटोग्राफर को पीटा

घरिडा थाना के रोडांवाला गांव में शादी के कार्यक्रम में कुछ लोगों ने जमकर फायरिग की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 12:41 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 12:41 AM (IST)
फायरिग की वीडियो बनाने से इंकार किया तो फोटोग्राफर को पीटा
फायरिग की वीडियो बनाने से इंकार किया तो फोटोग्राफर को पीटा

जागरण संवाददाता. छेहरटा. अमृतसर : घरिडा थाना के रोडांवाला गांव में शादी के कार्यक्रम में कुछ लोगों ने जमकर फायरिग की। रात के कार्यक्रम में पिस्तौल और रिवाल्वर लहराये गए। नाच रहे दूल्हे और उसके दोस्तों ने मौके पर मौजूद फोटोग्राफर को फायरिग की वीडियो बनाने को कहा। इंकार करने पर चांद कुमार नाम के फोटोग्राफर को जमकर पीट दिया। घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

घरिडा थाने के प्रभारी सब इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पीड़ित चांद कुमार ने बताया उन्हें कुछ दिन पहले रोडांवाला गांव में शादी समारोह और उससे जुड़े कार्यक्रम में फोटोग्राफरी का काम मिला था। रविवार को शादी थी और शनिवार की रात दूल्हे परिवार की तरफ से गांव में जागो निकालनी थी। वह रात नौ बजे दूल्हे के घर फोटो खींचने के लिए पहुंच गए। चांद ने बताया कि जब जागो घर से चली तो रास्ते में दूल्हे और उसके परिवार सहित उसके 10-12 दोस्त भी एकत्र हो गए। जागो में एकाएक गोलियां चलनी शुरू हो गई। चांद ने गोलियों से डर के मारे अपने साथी को कैमरा बंद करने को कहा। कैमरा बंद करते ही दूल्हे और उसके साथियों ने कैमरा चलाकर फायरिग की वीडियो बनाने को कहा। उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया। देखते ही देखते दूल्हे और उसके साथियों ने पिस्तौल उनकी कनपटी पर तान दिए और फिर लात-घूसों से बुरी तरह से पीटकर वहां से भगा दिया। पीड़ित ने बताया कि दूल्हे ने उनका 3.50 लाख का कैमरा भी तोड़ दिया। उन्होंने थाने में इस बारे में शिकायत दी है, लेकिन पुलिस किसी राजनीतिक दबाव में उनपर समझौते का दबाव बना रही है।

chat bot
आपका साथी